Showing posts with label Entertainment. Show all posts
Showing posts with label Entertainment. Show all posts

Sunday, July 30, 2017

भारतीय नहीं ‘विदेशी नागरिक’ हैं ये बॉलीवुड स्टार्स


बॉलीवुड में कदम रखने के लिए लोग बड़ी संख्या से विदेश से भारत का रुख करते हैं। वहीं ये जानकर आपको हैरानी होगी कि बॉलीबुड के कई ऐसे स्टार्स हैं जो सिर्फ दिखते भर भारतीय हैं, लेकिन उनके पास भारतीय नागरिकता नहीं है।

दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण डेन्मार्क में जन्मीं हैं। लेकिन दीपिका जब एक साल की थीं तभी उनकी फैमिली इंडिया आ गई थी। दीपिका को 2015 में भारतीय नागरिता मिल गई थी। अब उनके पास इंडियन पासपोर्ट है और वो भारतीय नागरिक हैं।

आलिया भट्ट

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ब्रिटिश नागरिक हैं। आलिया ब्रिटिश नागरिक हैं और उनके पास वहीं का पासपोर्ट और वहीं की नागरिकता है।

नरगिस फाकरी

फिल्म रॉकस्टार से 2011 में बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली अमेरिकी मॉडल और अभिनेत्री नरगिस फाकरी का जन्म न्यूयॉर्क में हुआ था, उनके पिता मोहम्मद फाकरी एक पाकिस्तानी हैं, तो उनकी मां मैरी यूरोप में रहती हैं।

कैटरीना कैफ

हॉन्ग कॉन्ग में जन्मी कैटरीना कैफ के पास ब्रिटिश की नागरिकता है। कैटरीना ने 2003 में आई इरॉटिक फिल्म ‘बूम’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद वह 2005 में ‘सरकार’ में दिखाई दी। कैटरीना के पिता मौहम्मद कैफ इंडियन और मां अमेरिकन हैं।

इमरान खान

फिल्म जाने तू या जाने ना से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले इमरान खान का जन्म यू एस में हुआ था, जिसके बाद उनके पास वहीं की नागरिकता है। इमरान ने कई जगह खुद को भारतीय अमेरिकन अभिनेता लिखा हुआ है।

सनी लियोन

कनाडा मूल की एक्ट्रेस सनी लियोन को भारतीय नागरिकता मिल चुकी है। हालांकि पहले सनी लियोनी अमेरिकन थी। लेकिन उन्होंने 14 अप्रेल 2012 को इस बात की जानाकरी दी थी कि उन्हें भारतीय नागरिकता मिल चुकी है।

जैकलीन फर्नांडीज

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नानडिज के पास श्रीलंका की नागरिकता है। जैकलीन के पिता श्रीलंका और मां मलेशिया से हैं। 2009 में आई सुजॉय घोष की फिल्म ‘अलादीन’ से जैकलीन ने बॉलीवुड में डेब्यू किया।

source: ashwaghosh.com

Thursday, July 27, 2017

'बाबूमोशाय बंदूकबाज' के नये गाने में दिखी नवाजुद्दीन-बिदिता की गजब कैमिस्ट्री!


बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी पहली बार फिल्म ‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’ में बोल्ड सीन करते दिखाई आएंगे। फिल्म बाबूमोशाय बंदूकबाज का पहला गाना बर्फानी रिलीज हो गया है। इस इंटीमेट गाने मे एक्ट्रैस बिदिता बाग भी दिखाई आ रही हैं। दोनों स्टार्स के बीच बड़े पर्दे पर अच्छी कैमिस्ट्री नजर आ रही है।

इस गाने को अरमान मलिक ने अवाज दी है। गाने को नवाजुद्दीन ने अपने फेसबुक अकाउंट से शेयर किया। उन्होंने इसे शेयर करते हुए कैप्शन दिया- जब बाबू रोमांस करता है तो आप उसे मिस नहीं कर सकते। बर्फांनी के साथ हवाओं में प्यार को अहसास कीजिए।

बता दें कि बर्फानी को गौरव दागोवन्कर ने कंपोज किया है। वहीं गालिब असद भोपाली ने इसके बोल लिखे हैं। गाने में नवाजुद्दीन हाथों में बंदूक लिए नजर आ रहे हैं और एक हार्डकोर लवर के तौर पर दिख रहें हैं और एक्ट्रेस को किस करते दिख रहें हैं।


source: rochakkhabare.com

Wednesday, July 26, 2017

प्रियंका चोपड़ा के साथ न्यूयॉर्क में हुई ऐसी हरकत, जानें किस शख्स ने किया ये हाल


जैसा की सभी जानते हैं प्रियंका चोपड़ा बॉलिवुड में बाकी सभी अभिनेत्रियों से काफी आगे निकल चुकी हैं। आज वह बॉलिवुड की जगह हॉलीवुड में अपना करियर बनाने पर ज्यादा ध्यान दे रही हैं। अपनी कामयाबी के चलते इस बार प्रियंका ने मैक्सिम मैगजीन के जून-जुलाई के अंक के लिए कवर पेज पर जगह बनाई है। प्रियंका ने इससे पहले भी फ्लॉन्ट मैगजीन के लिए भी फोटोशूट कराया था। बॉलिवुड में  उनका एक  प्रोडक्शन हाउस भी है।  जिसका काम उनकी मां मधु चोपड़ा देख रही हैं, और साथ ही प्रियंका भी अपने प्रोडक्शन हाउस का ध्यान अमेरिका से रखती हैं।


प्रियंका का कहना है, वह कहानी से लेकर कास्टिंग पर अपनी मुहर लगाती हैं. प्रियंका के होम प्रोडक्शन में मराठी, पंजाबी और भोजपुरी फिल्में बनाई जा रही हैं. और कई  फिल्में रीजनल बन कर रिलीज़ भी हो चुकी हैं. अब प्रियंका अपने इस प्रोडशन हाउस को हॉलीवुड में ले जाना चाहती हैं, जिसके लिए उन्होंने विषय का चयन कर लिया है.


आज के समय में प्रियंका चोपड़ा बॉलिवुड में जानी-मानी अभिनेत्रियों में से एक है। साथ के साथ उनकी खूबसूरती के भी काफी चर्चे हैं.कुछ ही दिन पहले रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म ‘बेवॉच’ में उन्होनें धमाल मचा कर रख दिया। हालांकि उनकी यह फिल्म ज्यादा नही चली और ना ही उनके हॉलीवुड करियर पर कोई ज्यादा असर हुआ है। फिर भी उन्होनें अभी भी हॉलीवुड फिल्मों का पीछा नही छोड़ा है।


इसके बाद वह अपनी दूसरी फिल्म ‘इंजट इट रोमाटिंक’ बनाने की तैयारी कर रही है। खबर के मुताबिक, वह इस फिल्म के अन्दर वो एक योगा एम्बेसडर इसाबेला का रोल करने जा रही हैं। प्रियंका की इस फिल्म की शूटिंग न्यूयॉर्क में शुरु भी हो चुकी है।

इसी शूटिंग के बीच एक खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।प्रियंका ने गुलाबी रंग की एक डीप नेक ड्रेस पहनी हुई और उनके साथ अभिनेता एडम डिवाइन भी नजर आ रहे हैं जिसको देखकर ऐसा लग रहा है जैसा शूटिंग के वक्त प्रियंका के साथ किसी ने छेड़छाड़ की है। प्रियंका की इन तस्वीरों को जब से लोगों ने देखा है तब से सोशल मीडिया पर हड़कप मच गया है।


यह फिल्म न्यूयॉर्क शहर की एक आर्किटेक्ट नटाली की जिंदगी पर आधारित है। इस फिल्म में प्रियंका को उनके रोल के मुताबिक शहर की ऊंची इमारतों के डिजाइन बनवाने की जगह कॉफी सर्व करने के लिए कहा जाता है। जहां उनका सामने एक लुटेरे आ जाता है और वह उनकी बेहोशी का फायदा उठाने लगाता है। यह तस्वीरें सिर्फ फिल्म में दर्शायी गई फोटो है। बताया जा रहा है उनकी यह फिल्म 14 फरवरी 2019 को रिलीज होगी इस फिल्म का निर्देशन स्ट्रौस श्कुलसन कर रहे हैं जबकि फिल्म की पटकथा एरिन कार्डिलो, डाना फॉक्स, कैटी सिल्बरमैन और पाउला पेल ने लिखा है.

source: fultoomasti.com

Tuesday, July 25, 2017

कैटरीना ने किए मैजिकल 'पुश अप्स', हट नहीं रही लोगों की नजरें!


कैटरीना कैफ की फिल्म जग्गा जासूस अभी हाल ही में रिलीज हुई थी। फिल्म एवरेज रही लेकिन इस फिल्म में कैटरीना बेहद एक्टिव और चुलबुली दिखीं। हालांकि फिल्म से कहीं ज्यादा एक्टिव कैटरीना इस वीडियो में नजर आ रही हैं। इस वीडियो में कैटरीना बिना हाथों के पुश अप करते हुए नजर आर रही हैं। मैजिकल फिल्म के बाद मैजिकल पुश अप्स, लोगों की आंखें नहीं हट रही हैं।

कैटरीना ने इंस्टाग्राम पर ये वीडियो डालकर अपने फैंस को लोट पोट कर दिया है। इस अदाकारा ने साबित कर दिया कि उसके लिए कुछ भी असंभव नहीं है। फिटनेस का टिप्स दे रहीं कैटरीना के इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं।

कैटरीना ने जिस अंदाज में पुश अप किया, अच्छे अच्छे बॉडी बिल्डर्स के लिए भी ऐसा करना मुश्किल होगा।

वीडियो के शुरुआती हिस्से को देखकर कसरत से भागने वाले लोग इंस्पायर हो सकते हैं...

दरअसल कटरीना एक तरह के झूले पर लेटी हुई थीं, जिसके एक सिरे पर फिटनेस एक्सपर्ट खड़े हुए थे। जिसके चलते ही कटरीना पुशअप्स करती नजर आ रही थीं...

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

source: firkee.in

'पिया मोरे' गाते हुए स्क्रीन पर गर्मी बढ़ा रहे हैं इमरान हाशमी और सनी लियॉन


इमरान हाशमी और सनी लियॉन एकसाथ स्क्रीन पर आग लगाने आ गए हैं। फिल्म 'बादशाहो' का नया गाना 'पिया मोरे' बहुत ही रंग-बिरंगा है। इसका वीडियो एक कोठे पर फिल्माया गया है।

सनी लियॉन अपने देसी लुक में एकबार नजर आ रही हैं। इमरान हाशमी इस फिल्म के ट्रेलर से अपने उस डायलॉग को सार्थक कर रहे हैं जिसमें वो कहते हैं, 'शर्म और मैं तो एकसाथ एक सेंटेंस में आते ही नहीं हैं'।

इस गाने को मीका और नीति मोहन ने गाया है। 90 के दशक की फीलिंग देते हुए इस गीत का म्यूजिक अमित तिवारी ने दिया है। थिरकने के लिए यह धुन काफी कैची है।

इस 'आवारा' गाने ली लिरिक्स मनोज मुन्तशिर ने लिखे हैं।



गाढ़े लाल रंग में फिल्माया गया यह गाना बहुत ही हॉट है। साथ ही इमरान और सनी इस हॉटनेस का पारा और बढ़ा रहे हैं।

source: hindi.news18.com

Monday, July 24, 2017

किस जुर्म के लिए जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गए फरहान अख्तर?


फरहान अख्तर एक हालिया तस्वीर में जेल में कैद नजर आ रहे हैं। दरअसल उनकी आने वाली फिल्म 'लखनऊ सेंट्रल' का फर्स्ट लुक रिलीज हुआ है.

इस पोस्टर में फरहान ने हाथ में एक तख्ती पकड़ी हुई है जिसमें उनका नाम किशन मोहन गिरहोत्रा लिखा है। साथ ही उनका कैदी नंबर 1821 और आज की तारीख यानी 24 जुलाई 2017 भी लिखा है।

इस फिल्म में किशन एक सिंगर बनना चाहता था लेकिन अब वो एक खून के आरोप में जेल में बंद है।

फिल्म के निर्माता निखिल आडवानी ने भी इस पोस्टर को शेयर करते हुए किशन के लिए मदद की गुहार लगाई है। साथ ही उन्होंने ये हैशटैग #KishenNirdoshHai भी शुरू किया है।

बता दें कि रणबीर कपूर के भाई आदर जैन और अन्या सिंह की आने वाली फिल्म 'कैदी बैंड' की कहानी 'लखनऊ सेंट्रल' से बहुत मिलती जुलती है।

कहा जा रहा था कि 'कैदी बैंड' की कहानी 'लखनऊ सेंट्रल' से चुराई गई है।

निर्देशक रंजीत तिवारी इस फिल्म से बतौर निर्देशक डेब्यू कर रहे हैं। यह फिल्म 15 सितम्बर को रिलीज होगी।

source: hindi.news18.com

Sunday, July 23, 2017

इस 20 वर्षीय मॉडल की आँखों ने सबको कर रखा है सम्मोहित – देखे तस्वीरें


सारा मैकडैनियल, यह वो लड़की है जिसकी आंखें इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। अमेरिका की रहने वाली इस लड़की की एक आंख का रंग पीला तो दूसरी आंख हल्‍के नीले रंग की है।

देखे खूबसूरत तस्वीरें :
पेशे से मॉडल सारा इस खूबी के कारण इंस्‍टाग्राम पर काफी पॉपुलर हो रही है। लोग सारा की खूबसूरती से अधिक उसकी अांखों के रंगों को देखने के लिए उत्सुक हैं। सारा मैकडैनियल की दो रंगों वाली आंखों की तस्‍वीर तमाम सोशल मीडिया वेबसाइट्स पर खूब वायरल हो रही हैं। इंस्‍टाग्राम, फेसबुक जैसी सोशल साइट्स पर सारा की दो रंगों वाली आंखें खूब पसंद भी की जा रही हैं।





source: gajabdunia.com

Saturday, July 22, 2017

'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' ओनलाइन हुई लीक, आया अक्षय का बयान


अक्षय कुमार की 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' के जब से लीक होने की खबर आई है, तभी से पूरी फिल्म इंडस्ट्री सकते में है। अक्षय ने अभी तक इस मामले में चुप्पी साध रखी थी लेकिन अब उन्होंने ट्वीट कर अपने फैंस को पाइरेसी के खिलाफ इस लड़ाई में सहयोग करने को कहा है।


अक्षय ही नहीं, बल्कि फिल्म की प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा ने भी बयान जारी कर कहा है कि किसी को घबराने की जरुरत नहीं है। उन्होंने लिखा, 'मैं अपने शुभ चिंतकों से कहना चाहूंगी कि घबराएं नहीं। कुछ लोगों ने पाइरेसी करनी चाही थी लेकिन क्राइम ब्रांच ने मामला सुलझा लिया है।'


कुछ दिन पहले खबर आई थी कि फिल्म के प्रोड्यूसर नीरज पांडेय और प्रेरणा अरोड़ा ने फिल्म लीक होने की शिकायत क्राइम ब्रांच में की है। माना जा रहा है कि लोखंडवाला के एक जिम ट्रेनर के पास पूरी फिल्म पेन ड्राइव में है। जिम ट्रेनर से फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है। कोरियोग्राफर से डायरेक्टर बने रेमो डिसूजा ने नीरज और प्रेरणा को फिल्म के लीक होने की सूचना दी थी जिसके बाद ही दोनों ने क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई है।

source: amarujala.com

Friday, July 21, 2017

डेढ़ महीने में इस वीडियो को मिले 43 लाख से ज्यादा व्यूज, आखिर ऐसा क्या है?


पहले शादियों में लेडीज संगीत के कार्यक्रम में पुरुष नहीं होते थे मगर अब पूरा परिवार एक साथ इकट्ठा होकर लेडीज संगीत के कार्यक्रम में हिस्सा लेता है और उसे यादगार बनाता है, आजकल एक नया ट्रेंड चल गया है, लोग अपने घर के कार्यक्रमों का वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड करते हैं और अन्य लोग उसे देखकर अपनी प्रतिक्रियाएं देते हैं, इसके जरिए हमारे रीति रिवाज को अब देश विदेश में भी लोग देख पा रहे हैं।

आज हम आपके लिए जो वीडियो लाए हैं उसमें एक शादी के बाद लेडीज संगीत कार्यक्रम का खूबसूरत नमूना देखने को मिलता है, एक बेहद खूबसूरत दुल्हन ‘प्रेम रतन धन पायो’ गाने पर परिवार की अन्य महिलाओं के साथ डांस कर रही है, एक के बाद एक कई मजेदार और स्वीट म्यूजिक बेस्ड गाने बजते हैं और दूल्हन परिवार की अन्य बालाओं और महिलाओं के साथ अपना परफॉरमेंस देती है। 17 मिनट के इस वीडियो में आप पाएंगे कि बेहद खूबसूरती के साथ दूल्हन और अन्य महिलाएं एक जबरदस्त डांस शो पेश करती हैं।

पूरे वीडियो में एक भी चीज ऐसी नहीं है जिसे देखकर आप बोर हों या जिसे आप सबके साथ देखने से कतराएंगे मगर 17 मिनट का यह साधारण सा वीडियो आपको अंत तक रोककर रखेगा, इस वीडियो को ‘कैटी पिक्चर्स इंडिया’ नाम के चैनल ने 27 अप्रैल 2017 को यूट्यूब पर अपलोड किया है और तबसे अबतक यानी कि करीब डेढ़ महीने में वीडियो को 43,83,935 व्यूज मिल चुके हैं इसके अलावा इसे 15 हजार से भी ज्यादा लोगों ने लाइक किया है।

आपको यह वीडियो जरूर देखना चाहिए, यह हमारे समाज में आधुनिकता के आवरण पर सभ्यता और रीति रिवाज का बेहतरीन नमूना है, साथ ही इस वीडियो के अंत में परिवार के पुरुष भी आकर डांस में शामिल होते हैं और उसके बाद अंत में दूल्हन, परिवार की बुजुर्ग अपनी दादी को डांस के लिए उठाती है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि आधुनिकता और रीति रिवाज सभ्य तरीके से कैसे एक साथ लाए जा सकते हैं।

देखें वीडियो

source: newstrend.news

Monday, July 17, 2017

'जग्गा जासूस' देखने के बाद अमिताभ ने दिए कुछ इस तरह के रिएक्शन


अनुराग बसु डायरेक्टेड फिल्म 'जग्गा जासूस' इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। इस फिल्म को देखने के बाद महानायक अमिताभ बच्चन भी तारीफ किये बिना नहीं रह सके। उन्होंने इस फिल्म को दिलचस्प और बेहतरीन बताया। इस फिल्म में रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ मुख्य किरदार में हैं, यह इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई।

अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर लिखा कि जग्गा जासूस' देखी, यह कहने से खुद को रोक न सका कि अनुराग ने कितनी दिलचस्प, उन्नत और बेहतरीन फिल्म बनाई है। अमिताभ के अलावा, फिल्मकार करण जौहर ने भी माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट पर इस फिल्म को सराहा।

करण ने ट्विटर पर लिखा, "'जग्गा जासूस' के बारे में सुना था, देखा तो वाकई आनंददायक प्रस्तुति के साथ असामान्य कहानी है। उन्होंने कहा, "रणबीर ने एक बार फिर अपनी योग्यता से खुद को मंजा हुआ कलाकार साबित कर दिया। कैटरीना ने अब तक का सर्वश्रेष्ठ काम किया है। अभिनेत्री लिजा रे ने ट्वीट किया कि यह फिल्म सीक्वल की हकदार है।

अनुराग बसु डायरेक्टेड इस फ़िल्म की रिलीज़ को लेकर काफ़ी इंतज़ार करना पड़ा और लॉन्च होने के करीब तीन साल बाद परदे पर आ सकी जग्गा जासूस ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन आठ करोड़ 57 लाख रूपये का कलेक्शन किया था।

Thursday, July 13, 2017

विराट कोहली ने शेयर की अपने 'प्यार' की ये तस्वीर


14 जुलाई से शुरू हो रहे IIFA 2017 को होस्ट करने के लिए अमेरिका का न्यूयॉर्क शहर पूरी तरह से तैयार है. बॉलीवुड के सितारे भी अपने प्रियजनों के साथ न्यूयॉर्क पहुंच गए हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली भी IIFA अवार्ड का हिस्सा बनने वाले हैं. जी नहीं, वो शो में कोई डांस परफॉर्म नहीं कर रहे. विराट तो अपनी एक्ट्रेस गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा के साथ प्यार भरा समय बिता रहे हैं.

विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर अपनी और अनुष्का की एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर के कैप्शन में विराट ने लिखा, 'अपने प्यार के साथ फुर्सत के कुछ पल'.

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on

अनुष्का और विराट की ये लव स्टोरी साल 2013 में शुरू हुई थी. बीच में उनके ब्रेकअप की खबरें भी आई थीं. लेकिन लगता है कि ये जोड़ी वापस साथ आ गई है.

फैन्स को भी यह तस्वीर बहुत पसंद आ रही है. अभी तक इस तस्वीर को 14 लाख लाइक्स मिल चुके हैं.

source: hindi.news18.com

Wednesday, July 12, 2017

तानाशाह गद्दाफी के साथ क्या कर रही थीं कैटरीना कैफ, फोटो हो रही वायरल


दुनिया के इतिहास में जितने भी तानाशाह हुए हैं उनमें से ज्यादातर खूबसूरती के कायल माने जाते थे। इतिहास के ऐसे चंद लोगों में लीबिया के तानाशाह गद्दाफी का नाम भी आता है। गद्दाफी अपने इर्द-गिर्द हसीनाओं की टोली रखता था और दुनिया भर की हसीनाओं का दीदार करने का एक भी मौका जाने नहीं देता था।

कहा जाता है कि गद्दाफी हॉलीवुड की तमाम खूबसूरत अदाकाराओं के साथ रहा करते थे। अब इस लिस्ट में बॉलीवुड की खूबसूरत बालाओं का नाम भी आ गया है। सोशल मीडिया पर बालीवुड की कुछ एक्ट्रेस की तस्वीरें गद्दाफी के साथ वायरल हो रही हैं। हालांकि ये तस्वीरें पुरानी हैं लेकिन लोगों के सामने पहली बार आई हैं।

तस्वीर का सच!

बताया जा रहा है कि ये फोटो किसी फैशन प्रोग्राम की हैं जहां बॉलीवुुड की कुछ हीरोइन्स भी पहुंची थी। तस्वीर में कैटरीना के अलावा, नेहा धूपिया, अदिति गोवित्रकर के अलावा शमिता सिंह भी दिखाई दे रहीं हैं। ये फोटो मॉडल शमिता सिंह ने अपने इंस्ट्राग्राम पर पोस्ट की थी, लेकिन कमेंट्स पर लोगों का गुस्सा देखकर उन्हें ये फोटो हटानी पड़ी।

फोटो में कैटरीना कैफ काफी छोटी लग रही है। 15 साल पहले की इस तस्वीर से कैटरीना की उम्र का अनुमान लगाया जाए तो कटरीना उस वक्त वह महज 18 साल की रही होंगीं। कटरीना के साथ नेहा धूपिया और अदिति भी काफी छोटी दिखाईं दे रही हैं।

source: firkee.in

बाहुबली के बाद अब 'ढिंचैक पूजा' का दुश्मन क्यों बन गया 'कटप्पा'?


अपने गानों और अदाओं से सोशल मीडिया की सेंसेशन बन चुकी ढिंचैक पूजा के चाहने वाले बीती रात से ही टेंशन में हैं।

दरअसल पूजा के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से उसके सभी वीडियोज डिलीट हो चुके हैं।

कयास लगाए जा रहे थे कि किसी ने पूजा का अकाउंट हैक कर।

लेकिन उनके यूट्यूब चैनल की अच्छे से छानबीन करने पर पता चला कि उनके वीडियो खुद यूट्यूब से हटा दिए हैं। यूट्यूब ने यह वीडियो कॉपीराइट के मुद्दे के तहत हटाए हैं। कटप्पा सिंह नाम के एक शख्स ने पूजा के गानों पर कॉपीराईट का दावा ठोक दिया जिसके मुताबिक ये गाने कटप्पा सिंह ने लिखे हैं और पूजा उन्हें अपने नाम से मशहूर कर रही है।


अपना असली नाम ना बताने की शर्त पर 'कटप्पा सिंह' ने बताया कि वो पूजा के ग्रुप का ही सदस्य है। वो पूजा के लिए गाने लिखता था, जिसके चलते पूजा इतनी फेमस हो गई। लेकिन कटप्पा को उसका मेहनताना नहीं दिया जा रहा था।

इसी बात से नाराज कटप्पा ने पूजा पर कॉपीराइट का दावा ठोक दिया।

क्या कटप्पा सिंह कॉपीराइट का ये दावा हटा लेगा या पूजा के गाने इसी तरह इंटरनेट के जेहन से हमेशा के लिए साफ हो जाएंगे ये तो वक्त ही बताएगा। फिलहाल ढिंचैक पूजा के गाने कुछ दिनों तक सोशल मीडिया से गायब ही रहेंगे।

source: hindi.news18.com

बंजरंगी भाईजान और कबूल है टीवी अभिनेत्री को हुई जेल, मामला गंभीर


टीवी एक्ट्रेस अलका कौशल के लिए मुसीबत का समय है उन्हें कोर्ट ने जेल जाने का फरमान सुना दिया है। अल्का सलमान खान और करीना कपूर के साथ बंजरंगी भाईजान में काम कर चुकी हैं। वह टीवी पर कई सीरियल्स में बेहतरीन अदाकारी का जलवा दिखा चुकी हैं।

अल्का कौशल को एक को कोर्ट की तरफ से 2 साल की सजा मिल सकती है। मामला चेक बाउंस का है जिसमें उन्हें 2 साल की सजा हो सकती है। अभिनेत्री को चैक बाउंस के केस में कोर्ट ने दो साल की सजा सुनाई है।

अलका कौशल के अलावा उनकी मां सुशीला बडोला को दो साल कैद की सजा सुनाई गई है।

एडवोकेट सुखबीर सिंह ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि गांव लागड़िया निवासी अवतार सिंह के साथ अलका की जान-पहचान थी। अलका और उसकी मां ने एक टीवी सीरियल बनाने के लिए अवतार से 50 लाख उधार लिए थे।

अवतार ने जब अल्का से पैसे वापस मांगे तो उन्होंने उसे 25 25 लाख के दो चेक दे दिए, जो बाउंस हो गए।

चेक बाउंस होने के चलते अवतार ने उनके खिलाफ मालेरकोटला में केस दायर कर दिया।

कोर्ट ने 2015 में अलका और उसकी मां को दो-दो साल की कैद की सजा सुनाई। साथ ही डबल रकम अदा करने के आदेश दिए, लेकिन दोनों ने जमानत लेकर फैसले के खिलाफ संगरूर कोर्ट में अपील दायर कर दी है।

source: haribhoomi.com

ऐसे शूट हुआ जग्गा जासूस का मुसाफिर गाना, देखें वीडियो


अभिनेता रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ की आने वाली फिल्म 'जग्गा जासूस' जल्द ही रिलीज होने वाली हैं। इस फिल्म के एक के बाद एक कई गाने रिलीज किए जा रहे हैं। फिल्म के प्रमोशन में भी जमकर मेहनत हो रही हैं।

कैटरीना और रणबीर फिल्म के प्रमोशन में साथ नजर आ रहे हैं। अब जग्गा जासूस का एक और गाना 'मुसाफिर' आने वाला है लेकिन फिल्म निर्माताओं ने इसके पर्दे के पीछे के सीन रिलीज किए हैं। यह गाने का एक टीजर भी कहा जा सकता है।

अभिनेत्री कटरीना कैफ और रणबीर अभिनीत इस फिल्म का गाना 'मुसाफिर' जल्द ही रिलीज होने वाला है। इसमें रणबीर अपने बचपन की यादों में खोए नजर आ रहे हैं।

इससे पहले फिल्म का एक इमोशनल गाना ‘फिर वहीं रिलीज किया गया था।


टीजर में रणबीर और कटरीना जग्गा के पिता को खोजते नजर आ रहे हैं। पर्दे के पीछे की इस वीडियो में रणबीर संगीत निर्देशक प्रीतम के साथ अनौपचारिक बात करते नजर आ रहे हैं। साथ में कटरीना भी हैं।

इस फिल्म का निर्देशन अनुराग बसु ने किया है। डिज्नी और पिक्चर शुरू प्रोडक्शन के निर्माण में बनी ‘जग्गा जासूस’ 14 जुलाई को रिलीज होने वाली है।

source: haribhoomi.com

Tuesday, July 11, 2017

इस गाने ने तोड़ा 'गंगनम स्टाइल' का रिकॉर्ड, यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सुना जाने वाला गाना बना


सिंगर विज खलीफा और चार्ली पथ के गाने 'सी यू अगेन' यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सुना जाने वाला गाना बन गया है। इस गाने ने 'गंगनम स्टाइल' का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। 'सी यू अगेन' को अब तक 2 अरब 90 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं।

यह गाना फिल्म 'फास्ट एंड फ्यूरियस 7' के लिए लिखा गया था। गाने में पॉल वॉकर को ट्रिब्यूट दिया गया था। 2015 में रिलीज हुआ ये गाना काफी पॉपुलर हो गया है। बता दें कि गंगनम स्टाइल साल 2012  में रिलीज हुआ था।


'गंगनम स्टाइल' ने रिलीज होते ही धूम मचा दी थी। 5 साल में ये गाना लोगों की जुबान पर चढ़ा रहा। लेकिन अब ये यूट्यूब पर दूसरे नंबर पर आ गया है। इस गाने के व्यूअर 2 अरब 14 करोड़ हैं। वहीं जस्टिन बीबर का 'सॉरी' गाना तीसरे नंबर पर टिका है।

source: amarujala.com

Friday, July 7, 2017

'बाहुबली' प्रभास ने किए फिल्म से जुड़े कुछ बेहद बड़े खुलासे


फिल्मकार एस.एस. राजामौली के दिमाग में साल 2012 में आए विचार ने भारतीय सिनेमा को एक अभूतपूर्व सफलता प्रदान किया है। फिल्म ‘बाहुबली’ ने कामयाबी के झंडे गाड़ दिए हैं। ‘बाहुबली’ श्रृंखला की दूसरे भाग की फिल्म को चार साल देने वाले अभिनेता प्रभास का कहना है कि वह खुशी के साथ इस फिल्म को और ज्यादा समय देने के लिए तैयार हो जाते, क्योंकि इसका हिस्सा बनकर वह खुद को खुशकिस्मत मानते हैं।

फिल्म ‘बाहुबली : द बिगिनिंग’ (2015) की जबरदस्त सफलता के बाद ‘बाहुबली-2 : द कनक्लूजन’ ने दुनियाभर में 1,500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर भारतीय सिनेमा के इतिहास में अभूतपूर्व रिकॉर्ड बनाया है। प्रभास ने ईमेल के जरिये आईएएनएस को बताया, “राजामौली सर पर मुझे पूरा भरोसा था, मैं उनका सम्मान करता हूं। यह बात मेरे लिए बहुत मायने रखती है कि उन्हें लगा कि मैं बाहुबली का किरदार निभा सकता हूं, अगर जरूरत पड़ती तो मैं बाहुबली को अपने जीवन का सात साल भी दे देता, क्योंकि ऐसे किरदार किसी कलाकार को कम ही निभाने को मिलते हैं। मैं खुद को बहुत खुशकिस्मत और सौभाग्यशाली मानता हूं।”


अभिनेता ने कहा, “जब हमने ‘बाहुबली’ पर काम करना शुरू किया तो मेरा उद्देश्य राजमौली सर की कल्पना को साकार करना था। एक कलाकार के रूप में मेरा इरादा दर्शकों के लिए बाहुबली को पर्दे पर उतारना था। मैंने सपने कभी नहीं सोचा था कि फिल्म एक मानक स्थापित कर लेगी। यह अहसास शब्दों से परे है।” उन्होंने कहा, “‘बाहुबली’ ने निश्चित रूप से बहुत से क्षेत्रीय फिल्मकारों की उम्मीदें बढ़ा दी हैं। ‘बाहुबली’ ने दर्शकों के दिलों को छुआ है और सभी सीमाओं को तोड़ दिया है।”

बहुत मेहनत करनी पड़ी
बाहुबली के किरदार की तैयारी के बारे में प्रभास ने कहा कि इस तरह के किरदार को निभाने के लिए मानसिक और शारीरिक दोनों रूप से तैयार होना पड़ता है और इसके लिए एक सख्त जीवनशैली अपनानी पड़ी, जिससे उन्हें शारीरिक रूप से किरदार को आत्मसात करने में और गहराई से समझने में मदद मिली। फिल्म श्रृंखला में अमरेंद्र बाहुबली और उसके बेटे महेंद्र बाहुबली (दोहरी भूमिका) के किरदार को बखूबी निभाने वाले अभिनेता ने बताया कि पिता व पुत्र दोनों के नजरिए और भवनाओं को समझकर किरदार को निभाना उनके लिए आसान नहीं था।


ऐसे हुई अभिनय की शुरुआत
तेलुगू फिल्म ‘ईश्वर’ (2002) से अभिनय की दुनिया में पदार्पण करने वाले 37 वर्षीय अभिनेता का कहना है कि अभिनय उनके बचपन का सपना नहीं था। उन्होंने कहा कि अपने संकोची स्वभाव के कारण उन्होंने कभी अभिनय करियर के बारे में नहीं सोचा था। 18-19 साल की उम्र में उनके मन में अभिनेता बनने का ख्याल आया और उन्होंने यह बात अपने पिता (निर्माता उप्पालापति सूर्या नारायण राजू) तथा चाचा को बताया, जिसे सुनकर वे बेहद खुश हुए। प्रभास के अनुसार, एक अभिनेता के रूप में ‘बाहुबली’ ने उन्हें बहुत कुछ दिया है, जिसे शब्दों में बयां करना उनके लिए मुश्किल है।

लोगों के सिर पर ‘बाहुबली-2 : द कन्क्लूजन’ का खुमार छाया है और बॉक्स ऑफिस पर इसका जादू अब भी बरकरार है, जो हाल-फिलहाल उतरता नहीं नजर आ रहा है। प्रभास अब अपनी अगली फिल्म ‘साहो’ की तैयारी में जुटे हैं, जिसके निर्देशक सुजीत हैं। प्रभास के अनुसार, “‘साहो’ मेरी अगली फिल्म है। यह आज के दौर की फिल्म है और यह तीन भाषाओं हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी। मैंने अपने किरदार की तैयारी शुरू कर दी है। जल्द ही हम फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे।”

source: ashwaghosh.com

Thursday, July 6, 2017

फिल्मों के बाद अब वेब सीरीज में भी हाथ आजमाने को तैयार हैं प्रियंका चोपड़ा


प्रिंयका चोपड़ा आज ना सिर्फ बॉलीवुड बल्कि हॉलीवुड में भी एक जाना माना नाम है। इन दिनों वो हॉलीवुड फिल्म 'ए किड लाइक जैक' की शूटिंग में बिजी हैं। प्रियंका अपने पर्पल पैबल पिक्चर प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले पहले ही कई रीजनल फिल्मों का निर्माण कर चुकी हैं वहीं अब वो वेब सीरीज में भी हाथ आजमाने को तैयार हैं।

इस बात की जानकारी प्रियंका की मां मधु चोपड़ा ने दी है। उन्होंने कहा कि ये जीएसटी का परिणाम है जो एंटरटेंमेट इंडस्ट्री को प्रभावित कर रहा है।

जब उनसे पूछा गया कि क्या गुड्स एंड सर्विस टैक्स उनके काम पर असर डाल रहा है तो इस पर मधु ने आईएएनएस को बताया, 'हां, ये पूरी एंटरटेंमेट इंडस्ट्री को प्रभावित कर रहा है। अगर टिकट के दाम बढ़ेंगे तो सिनेमा अपने आप ही नीचे आएगा। हमने अपने प्रोडक्शन हाउस में कई फिल्मों का निर्माण किया है और कर भी रहे हैं लेकिन मुझे लगता है कि डिजिटल ही भविष्य है। इसलिए अब हम वेब सीरीज भी बनाएंगे।'

पर्पल पेबल प्रोडक्शन हाउस 'वेंटीलेटर', भोजपुरी में 'बम बम बोल रहा है काशी', पंजाबी में 'सरवन' जैसी फिल्में दे चुका है। इनमें से 'वेंटीलेटर' को नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है।

source: amarujala.com

Wednesday, July 5, 2017

बॉलीवुड को मिल गया आलिया का तोड़, बड़ी हीरोइनों को भी टक्कर देगी ये नई एक्ट्रेस!


आलिया भट्ट जो अपनी क्यूटनेस के लिए फेमस हैं। बॉलीवुड में ऊंची छलांग लगाने वाली आलिया भट्ट की पहली फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर थी। पहली ही फिल्म से चर्चा में आई ये एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर क्यूटनेस ही नहीं और कम 'आई क्यू' के लिए भी सुर्खियां बटोर चुकी हैं। आलिया हैं तो क्यूट लेकिन इन्हें टक्कर देने के लिए बॉलीवुड में एक और अदाकारा अपना टिकट कटा चुकी है।

इस एक्ट्रेस ने आते ही बॉलीवुड के सारे किड्स स्टार्स के पत्ते काट डाले। जिसका कोई नामो निशान और चर्चा तक नहीं था, उस एक्ट्रेस ने आलिया को चुनौती दे दी। कौन है ये बला! करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द इयर' के सीक्वल के लिए तमाम लोगों को किनारे कर इस अदाकारा को चुना गया है।

स्टूडंट ऑफ द ईयर 2


बॉलीवुड में सीक्वल फिल्मों का ट्रेंड है, पहली फिल्म अगर अच्छी चलती है तो उसकी सीक्वल बना ही डालते हैं। इस बार स्टूडेंट अॉफ द ईयर 2 के लिए एक्टर और एक्ट्रेस दोनों को बदल दिया गया है। हालांकि एक्टर का नाम सामने नहीं आया है लेकिन एक अनजान एक्ट्रेस का नाम सामने आया है।

गुजरे जमाने के फ्लॉप हीरो चंकी पांडे की लाडली अनन्या पांडे को 'स्टूडेंट ऑफ द इयर 2' के लिए फाइनल किया गया है। आलिया भट्ट ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर से ही बॉलीवुड में  अपने पांव जमा लिए थे औक आज ऊचाईयों पर हैं। अब चंकी की बेटी अपनी पहली फिल्म में ये एक्ट्रेस कितना नाम कमा पाती है, ये देखना दिलचस्प होगा।

source: firkee.in

2018 की सबसे खतरनाक फिल्म- महानायक के साथ आमिर और कटरीना भी


बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान और अभिनेत्री कटरीना कैफ के साथ महानायक अमिताभ बच्चन की एक फिल्म आने वाली है, इस फिल्म में इन कलाकारों के साथ फातिमा शेख भी दिखेंगी। इन नामी कलाकारों के इस फिल्म का नाम 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' है, जिसकी चर्चा अभी से जोरो पर है, ऐसा माना जा रहा है कि यह फिल्म साल 2018 की सबसे लोकप्रिय फिल्म होगी।

इस फिल्म में कटरीना के रोल को लेकर कई तरह के अफवाह पहले ही उठ चुकी है, हालांकि एक बार फिर से मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि इस फिल्म में कटरीना एक भारतीय महिला के रोल में दिखेंगी जो पुराने जमाने की महिला हैं, जबकि इससे पहले खबर थी कि इस फिल्म में कटरीना ब्रिटिश महिला के रोल में दिखेंगी।

तो वहीं कुछ खबरों में बताया जा रहा है कि इस फिल्म में कटरीना एक राजकुमारी का किरदार निभाएंगी। फिल्म में कटरीना का किरदार एक योद्धा का है। कटरीना के लूक को लेकर कहा जा रहा है कि कटरीना के नाक में एक नथ होगी जबकि उनके कपड़े पुराने और नए जमाने की मिली जुली तस्वीर पेश करेगी।


आपको बता दें कि इस फिल्म से पहले कटरीना की एक फिल्म अभिनेता रणबीर कपूर के साथ आ रही है। कटरीना-रणबीर की फिल्म जग्गा जासूस 14 जुलाई को रिलीज होगी। खबर है कि इस फिल्म के बाद कटरीना अपनी नई फिल्म की शूटिंग करेंगी।

source: todaysamachar.in