Saturday, July 22, 2017

'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' ओनलाइन हुई लीक, आया अक्षय का बयान


अक्षय कुमार की 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' के जब से लीक होने की खबर आई है, तभी से पूरी फिल्म इंडस्ट्री सकते में है। अक्षय ने अभी तक इस मामले में चुप्पी साध रखी थी लेकिन अब उन्होंने ट्वीट कर अपने फैंस को पाइरेसी के खिलाफ इस लड़ाई में सहयोग करने को कहा है।


अक्षय ही नहीं, बल्कि फिल्म की प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा ने भी बयान जारी कर कहा है कि किसी को घबराने की जरुरत नहीं है। उन्होंने लिखा, 'मैं अपने शुभ चिंतकों से कहना चाहूंगी कि घबराएं नहीं। कुछ लोगों ने पाइरेसी करनी चाही थी लेकिन क्राइम ब्रांच ने मामला सुलझा लिया है।'


कुछ दिन पहले खबर आई थी कि फिल्म के प्रोड्यूसर नीरज पांडेय और प्रेरणा अरोड़ा ने फिल्म लीक होने की शिकायत क्राइम ब्रांच में की है। माना जा रहा है कि लोखंडवाला के एक जिम ट्रेनर के पास पूरी फिल्म पेन ड्राइव में है। जिम ट्रेनर से फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है। कोरियोग्राफर से डायरेक्टर बने रेमो डिसूजा ने नीरज और प्रेरणा को फिल्म के लीक होने की सूचना दी थी जिसके बाद ही दोनों ने क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई है।

source: amarujala.com