अक्षय कुमार की 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' के जब से लीक होने की खबर आई है, तभी से पूरी फिल्म इंडस्ट्री सकते में है। अक्षय ने अभी तक इस मामले में चुप्पी साध रखी थी लेकिन अब उन्होंने ट्वीट कर अपने फैंस को पाइरेसी के खिलाफ इस लड़ाई में सहयोग करने को कहा है।
Just wanted to share this with you all... pic.twitter.com/jxQu9GlEMv— Akshay Kumar (@akshaykumar) July 21, 2017
अक्षय ही नहीं, बल्कि फिल्म की प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा ने भी बयान जारी कर कहा है कि किसी को घबराने की जरुरत नहीं है। उन्होंने लिखा, 'मैं अपने शुभ चिंतकों से कहना चाहूंगी कि घबराएं नहीं। कुछ लोगों ने पाइरेसी करनी चाही थी लेकिन क्राइम ब्रांच ने मामला सुलझा लिया है।'
Official statement of Prernaa Arora of KriArj Entertainment, producer of #ToiletEkPremKatha... pic.twitter.com/16aKXJ2Tpn— taran adarsh (@taran_adarsh) July 21, 2017
कुछ दिन पहले खबर आई थी कि फिल्म के प्रोड्यूसर नीरज पांडेय और प्रेरणा अरोड़ा ने फिल्म लीक होने की शिकायत क्राइम ब्रांच में की है। माना जा रहा है कि लोखंडवाला के एक जिम ट्रेनर के पास पूरी फिल्म पेन ड्राइव में है। जिम ट्रेनर से फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है। कोरियोग्राफर से डायरेक्टर बने रेमो डिसूजा ने नीरज और प्रेरणा को फिल्म के लीक होने की सूचना दी थी जिसके बाद ही दोनों ने क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई है।
source: amarujala.com