Thursday, July 27, 2017

'बाबूमोशाय बंदूकबाज' के नये गाने में दिखी नवाजुद्दीन-बिदिता की गजब कैमिस्ट्री!


बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी पहली बार फिल्म ‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’ में बोल्ड सीन करते दिखाई आएंगे। फिल्म बाबूमोशाय बंदूकबाज का पहला गाना बर्फानी रिलीज हो गया है। इस इंटीमेट गाने मे एक्ट्रैस बिदिता बाग भी दिखाई आ रही हैं। दोनों स्टार्स के बीच बड़े पर्दे पर अच्छी कैमिस्ट्री नजर आ रही है।

इस गाने को अरमान मलिक ने अवाज दी है। गाने को नवाजुद्दीन ने अपने फेसबुक अकाउंट से शेयर किया। उन्होंने इसे शेयर करते हुए कैप्शन दिया- जब बाबू रोमांस करता है तो आप उसे मिस नहीं कर सकते। बर्फांनी के साथ हवाओं में प्यार को अहसास कीजिए।

बता दें कि बर्फानी को गौरव दागोवन्कर ने कंपोज किया है। वहीं गालिब असद भोपाली ने इसके बोल लिखे हैं। गाने में नवाजुद्दीन हाथों में बंदूक लिए नजर आ रहे हैं और एक हार्डकोर लवर के तौर पर दिख रहें हैं और एक्ट्रेस को किस करते दिख रहें हैं।


source: rochakkhabare.com