Showing posts with label Entertainment. Show all posts
Showing posts with label Entertainment. Show all posts

Sunday, July 30, 2017

भारतीय नहीं ‘विदेशी नागरिक’ हैं ये बॉलीवुड स्टार्स


बॉलीवुड में कदम रखने के लिए लोग बड़ी संख्या से विदेश से भारत का रुख करते हैं। वहीं ये जानकर आपको हैरानी होगी कि बॉलीबुड के कई ऐसे स्टार्स हैं जो सिर्फ दिखते भर भारतीय हैं, लेकिन उनके पास भारतीय नागरिकता नहीं है।

दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण डेन्मार्क में जन्मीं हैं। लेकिन दीपिका जब एक साल की थीं तभी उनकी फैमिली इंडिया आ गई थी। दीपिका को 2015 में भारतीय नागरिता मिल गई थी। अब उनके पास इंडियन पासपोर्ट है और वो भारतीय नागरिक हैं।

आलिया भट्ट

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ब्रिटिश नागरिक हैं। आलिया ब्रिटिश नागरिक हैं और उनके पास वहीं का पासपोर्ट और वहीं की नागरिकता है।

नरगिस फाकरी

फिल्म रॉकस्टार से 2011 में बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली अमेरिकी मॉडल और अभिनेत्री नरगिस फाकरी का जन्म न्यूयॉर्क में हुआ था, उनके पिता मोहम्मद फाकरी एक पाकिस्तानी हैं, तो उनकी मां मैरी यूरोप में रहती हैं।

कैटरीना कैफ

हॉन्ग कॉन्ग में जन्मी कैटरीना कैफ के पास ब्रिटिश की नागरिकता है। कैटरीना ने 2003 में आई इरॉटिक फिल्म ‘बूम’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद वह 2005 में ‘सरकार’ में दिखाई दी। कैटरीना के पिता मौहम्मद कैफ इंडियन और मां अमेरिकन हैं।

इमरान खान

फिल्म जाने तू या जाने ना से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले इमरान खान का जन्म यू एस में हुआ था, जिसके बाद उनके पास वहीं की नागरिकता है। इमरान ने कई जगह खुद को भारतीय अमेरिकन अभिनेता लिखा हुआ है।

सनी लियोन

कनाडा मूल की एक्ट्रेस सनी लियोन को भारतीय नागरिकता मिल चुकी है। हालांकि पहले सनी लियोनी अमेरिकन थी। लेकिन उन्होंने 14 अप्रेल 2012 को इस बात की जानाकरी दी थी कि उन्हें भारतीय नागरिकता मिल चुकी है।

जैकलीन फर्नांडीज

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नानडिज के पास श्रीलंका की नागरिकता है। जैकलीन के पिता श्रीलंका और मां मलेशिया से हैं। 2009 में आई सुजॉय घोष की फिल्म ‘अलादीन’ से जैकलीन ने बॉलीवुड में डेब्यू किया।

source: ashwaghosh.com

Thursday, July 27, 2017

'बाबूमोशाय बंदूकबाज' के नये गाने में दिखी नवाजुद्दीन-बिदिता की गजब कैमिस्ट्री!


बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी पहली बार फिल्म ‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’ में बोल्ड सीन करते दिखाई आएंगे। फिल्म बाबूमोशाय बंदूकबाज का पहला गाना बर्फानी रिलीज हो गया है। इस इंटीमेट गाने मे एक्ट्रैस बिदिता बाग भी दिखाई आ रही हैं। दोनों स्टार्स के बीच बड़े पर्दे पर अच्छी कैमिस्ट्री नजर आ रही है।

इस गाने को अरमान मलिक ने अवाज दी है। गाने को नवाजुद्दीन ने अपने फेसबुक अकाउंट से शेयर किया। उन्होंने इसे शेयर करते हुए कैप्शन दिया- जब बाबू रोमांस करता है तो आप उसे मिस नहीं कर सकते। बर्फांनी के साथ हवाओं में प्यार को अहसास कीजिए।

बता दें कि बर्फानी को गौरव दागोवन्कर ने कंपोज किया है। वहीं गालिब असद भोपाली ने इसके बोल लिखे हैं। गाने में नवाजुद्दीन हाथों में बंदूक लिए नजर आ रहे हैं और एक हार्डकोर लवर के तौर पर दिख रहें हैं और एक्ट्रेस को किस करते दिख रहें हैं।


source: rochakkhabare.com

Wednesday, July 26, 2017

प्रियंका चोपड़ा के साथ न्यूयॉर्क में हुई ऐसी हरकत, जानें किस शख्स ने किया ये हाल


जैसा की सभी जानते हैं प्रियंका चोपड़ा बॉलिवुड में बाकी सभी अभिनेत्रियों से काफी आगे निकल चुकी हैं। आज वह बॉलिवुड की जगह हॉलीवुड में अपना करियर बनाने पर ज्यादा ध्यान दे रही हैं। अपनी कामयाबी के चलते इस बार प्रियंका ने मैक्सिम मैगजीन के जून-जुलाई के अंक के लिए कवर पेज पर जगह बनाई है। प्रियंका ने इससे पहले भी फ्लॉन्ट मैगजीन के लिए भी फोटोशूट कराया था। बॉलिवुड में  उनका एक  प्रोडक्शन हाउस भी है।  जिसका काम उनकी मां मधु चोपड़ा देख रही हैं, और साथ ही प्रियंका भी अपने प्रोडक्शन हाउस का ध्यान अमेरिका से रखती हैं।


प्रियंका का कहना है, वह कहानी से लेकर कास्टिंग पर अपनी मुहर लगाती हैं. प्रियंका के होम प्रोडक्शन में मराठी, पंजाबी और भोजपुरी फिल्में बनाई जा रही हैं. और कई  फिल्में रीजनल बन कर रिलीज़ भी हो चुकी हैं. अब प्रियंका अपने इस प्रोडशन हाउस को हॉलीवुड में ले जाना चाहती हैं, जिसके लिए उन्होंने विषय का चयन कर लिया है.


आज के समय में प्रियंका चोपड़ा बॉलिवुड में जानी-मानी अभिनेत्रियों में से एक है। साथ के साथ उनकी खूबसूरती के भी काफी चर्चे हैं.कुछ ही दिन पहले रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म ‘बेवॉच’ में उन्होनें धमाल मचा कर रख दिया। हालांकि उनकी यह फिल्म ज्यादा नही चली और ना ही उनके हॉलीवुड करियर पर कोई ज्यादा असर हुआ है। फिर भी उन्होनें अभी भी हॉलीवुड फिल्मों का पीछा नही छोड़ा है।


इसके बाद वह अपनी दूसरी फिल्म ‘इंजट इट रोमाटिंक’ बनाने की तैयारी कर रही है। खबर के मुताबिक, वह इस फिल्म के अन्दर वो एक योगा एम्बेसडर इसाबेला का रोल करने जा रही हैं। प्रियंका की इस फिल्म की शूटिंग न्यूयॉर्क में शुरु भी हो चुकी है।

इसी शूटिंग के बीच एक खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।प्रियंका ने गुलाबी रंग की एक डीप नेक ड्रेस पहनी हुई और उनके साथ अभिनेता एडम डिवाइन भी नजर आ रहे हैं जिसको देखकर ऐसा लग रहा है जैसा शूटिंग के वक्त प्रियंका के साथ किसी ने छेड़छाड़ की है। प्रियंका की इन तस्वीरों को जब से लोगों ने देखा है तब से सोशल मीडिया पर हड़कप मच गया है।


यह फिल्म न्यूयॉर्क शहर की एक आर्किटेक्ट नटाली की जिंदगी पर आधारित है। इस फिल्म में प्रियंका को उनके रोल के मुताबिक शहर की ऊंची इमारतों के डिजाइन बनवाने की जगह कॉफी सर्व करने के लिए कहा जाता है। जहां उनका सामने एक लुटेरे आ जाता है और वह उनकी बेहोशी का फायदा उठाने लगाता है। यह तस्वीरें सिर्फ फिल्म में दर्शायी गई फोटो है। बताया जा रहा है उनकी यह फिल्म 14 फरवरी 2019 को रिलीज होगी इस फिल्म का निर्देशन स्ट्रौस श्कुलसन कर रहे हैं जबकि फिल्म की पटकथा एरिन कार्डिलो, डाना फॉक्स, कैटी सिल्बरमैन और पाउला पेल ने लिखा है.

source: fultoomasti.com

Tuesday, July 25, 2017

कैटरीना ने किए मैजिकल 'पुश अप्स', हट नहीं रही लोगों की नजरें!


कैटरीना कैफ की फिल्म जग्गा जासूस अभी हाल ही में रिलीज हुई थी। फिल्म एवरेज रही लेकिन इस फिल्म में कैटरीना बेहद एक्टिव और चुलबुली दिखीं। हालांकि फिल्म से कहीं ज्यादा एक्टिव कैटरीना इस वीडियो में नजर आ रही हैं। इस वीडियो में कैटरीना बिना हाथों के पुश अप करते हुए नजर आर रही हैं। मैजिकल फिल्म के बाद मैजिकल पुश अप्स, लोगों की आंखें नहीं हट रही हैं।

कैटरीना ने इंस्टाग्राम पर ये वीडियो डालकर अपने फैंस को लोट पोट कर दिया है। इस अदाकारा ने साबित कर दिया कि उसके लिए कुछ भी असंभव नहीं है। फिटनेस का टिप्स दे रहीं कैटरीना के इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं।

कैटरीना ने जिस अंदाज में पुश अप किया, अच्छे अच्छे बॉडी बिल्डर्स के लिए भी ऐसा करना मुश्किल होगा।

वीडियो के शुरुआती हिस्से को देखकर कसरत से भागने वाले लोग इंस्पायर हो सकते हैं...

दरअसल कटरीना एक तरह के झूले पर लेटी हुई थीं, जिसके एक सिरे पर फिटनेस एक्सपर्ट खड़े हुए थे। जिसके चलते ही कटरीना पुशअप्स करती नजर आ रही थीं...

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

source: firkee.in

'पिया मोरे' गाते हुए स्क्रीन पर गर्मी बढ़ा रहे हैं इमरान हाशमी और सनी लियॉन


इमरान हाशमी और सनी लियॉन एकसाथ स्क्रीन पर आग लगाने आ गए हैं। फिल्म 'बादशाहो' का नया गाना 'पिया मोरे' बहुत ही रंग-बिरंगा है। इसका वीडियो एक कोठे पर फिल्माया गया है।

सनी लियॉन अपने देसी लुक में एकबार नजर आ रही हैं। इमरान हाशमी इस फिल्म के ट्रेलर से अपने उस डायलॉग को सार्थक कर रहे हैं जिसमें वो कहते हैं, 'शर्म और मैं तो एकसाथ एक सेंटेंस में आते ही नहीं हैं'।

इस गाने को मीका और नीति मोहन ने गाया है। 90 के दशक की फीलिंग देते हुए इस गीत का म्यूजिक अमित तिवारी ने दिया है। थिरकने के लिए यह धुन काफी कैची है।

इस 'आवारा' गाने ली लिरिक्स मनोज मुन्तशिर ने लिखे हैं।



गाढ़े लाल रंग में फिल्माया गया यह गाना बहुत ही हॉट है। साथ ही इमरान और सनी इस हॉटनेस का पारा और बढ़ा रहे हैं।

source: hindi.news18.com

Monday, July 24, 2017

किस जुर्म के लिए जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गए फरहान अख्तर?


फरहान अख्तर एक हालिया तस्वीर में जेल में कैद नजर आ रहे हैं। दरअसल उनकी आने वाली फिल्म 'लखनऊ सेंट्रल' का फर्स्ट लुक रिलीज हुआ है.

इस पोस्टर में फरहान ने हाथ में एक तख्ती पकड़ी हुई है जिसमें उनका नाम किशन मोहन गिरहोत्रा लिखा है। साथ ही उनका कैदी नंबर 1821 और आज की तारीख यानी 24 जुलाई 2017 भी लिखा है।

इस फिल्म में किशन एक सिंगर बनना चाहता था लेकिन अब वो एक खून के आरोप में जेल में बंद है।

फिल्म के निर्माता निखिल आडवानी ने भी इस पोस्टर को शेयर करते हुए किशन के लिए मदद की गुहार लगाई है। साथ ही उन्होंने ये हैशटैग #KishenNirdoshHai भी शुरू किया है।

बता दें कि रणबीर कपूर के भाई आदर जैन और अन्या सिंह की आने वाली फिल्म 'कैदी बैंड' की कहानी 'लखनऊ सेंट्रल' से बहुत मिलती जुलती है।

कहा जा रहा था कि 'कैदी बैंड' की कहानी 'लखनऊ सेंट्रल' से चुराई गई है।

निर्देशक रंजीत तिवारी इस फिल्म से बतौर निर्देशक डेब्यू कर रहे हैं। यह फिल्म 15 सितम्बर को रिलीज होगी।

source: hindi.news18.com

Sunday, July 23, 2017

इस 20 वर्षीय मॉडल की आँखों ने सबको कर रखा है सम्मोहित – देखे तस्वीरें


सारा मैकडैनियल, यह वो लड़की है जिसकी आंखें इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। अमेरिका की रहने वाली इस लड़की की एक आंख का रंग पीला तो दूसरी आंख हल्‍के नीले रंग की है।

देखे खूबसूरत तस्वीरें :
पेशे से मॉडल सारा इस खूबी के कारण इंस्‍टाग्राम पर काफी पॉपुलर हो रही है। लोग सारा की खूबसूरती से अधिक उसकी अांखों के रंगों को देखने के लिए उत्सुक हैं। सारा मैकडैनियल की दो रंगों वाली आंखों की तस्‍वीर तमाम सोशल मीडिया वेबसाइट्स पर खूब वायरल हो रही हैं। इंस्‍टाग्राम, फेसबुक जैसी सोशल साइट्स पर सारा की दो रंगों वाली आंखें खूब पसंद भी की जा रही हैं।





source: gajabdunia.com