दुनिया के इतिहास में जितने भी तानाशाह हुए हैं उनमें से ज्यादातर खूबसूरती के कायल माने जाते थे। इतिहास के ऐसे चंद लोगों में लीबिया के तानाशाह गद्दाफी का नाम भी आता है। गद्दाफी अपने इर्द-गिर्द हसीनाओं की टोली रखता था और दुनिया भर की हसीनाओं का दीदार करने का एक भी मौका जाने नहीं देता था।
कहा जाता है कि गद्दाफी हॉलीवुड की तमाम खूबसूरत अदाकाराओं के साथ रहा करते थे। अब इस लिस्ट में बॉलीवुड की खूबसूरत बालाओं का नाम भी आ गया है। सोशल मीडिया पर बालीवुड की कुछ एक्ट्रेस की तस्वीरें गद्दाफी के साथ वायरल हो रही हैं। हालांकि ये तस्वीरें पुरानी हैं लेकिन लोगों के सामने पहली बार आई हैं।
तस्वीर का सच!
बताया जा रहा है कि ये फोटो किसी फैशन प्रोग्राम की हैं जहां बॉलीवुुड की कुछ हीरोइन्स भी पहुंची थी। तस्वीर में कैटरीना के अलावा, नेहा धूपिया, अदिति गोवित्रकर के अलावा शमिता सिंह भी दिखाई दे रहीं हैं। ये फोटो मॉडल शमिता सिंह ने अपने इंस्ट्राग्राम पर पोस्ट की थी, लेकिन कमेंट्स पर लोगों का गुस्सा देखकर उन्हें ये फोटो हटानी पड़ी।
फोटो में कैटरीना कैफ काफी छोटी लग रही है। 15 साल पहले की इस तस्वीर से कैटरीना की उम्र का अनुमान लगाया जाए तो कटरीना उस वक्त वह महज 18 साल की रही होंगीं। कटरीना के साथ नेहा धूपिया और अदिति भी काफी छोटी दिखाईं दे रही हैं।
source: firkee.in