सिंगर विज खलीफा और चार्ली पथ के गाने 'सी यू अगेन' यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सुना जाने वाला गाना बन गया है। इस गाने ने 'गंगनम स्टाइल' का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। 'सी यू अगेन' को अब तक 2 अरब 90 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
यह गाना फिल्म 'फास्ट एंड फ्यूरियस 7' के लिए लिखा गया था। गाने में पॉल वॉकर को ट्रिब्यूट दिया गया था। 2015 में रिलीज हुआ ये गाना काफी पॉपुलर हो गया है। बता दें कि गंगनम स्टाइल साल 2012 में रिलीज हुआ था।
'गंगनम स्टाइल' ने रिलीज होते ही धूम मचा दी थी। 5 साल में ये गाना लोगों की जुबान पर चढ़ा रहा। लेकिन अब ये यूट्यूब पर दूसरे नंबर पर आ गया है। इस गाने के व्यूअर 2 अरब 14 करोड़ हैं। वहीं जस्टिन बीबर का 'सॉरी' गाना तीसरे नंबर पर टिका है।
source: amarujala.com