अनुराग बसु डायरेक्टेड फिल्म 'जग्गा जासूस' इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। इस फिल्म को देखने के बाद महानायक अमिताभ बच्चन भी तारीफ किये बिना नहीं रह सके। उन्होंने इस फिल्म को दिलचस्प और बेहतरीन बताया। इस फिल्म में रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ मुख्य किरदार में हैं, यह इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई।
अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर लिखा कि जग्गा जासूस' देखी, यह कहने से खुद को रोक न सका कि अनुराग ने कितनी दिलचस्प, उन्नत और बेहतरीन फिल्म बनाई है। अमिताभ के अलावा, फिल्मकार करण जौहर ने भी माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट पर इस फिल्म को सराहा।
करण ने ट्विटर पर लिखा, "'जग्गा जासूस' के बारे में सुना था, देखा तो वाकई आनंददायक प्रस्तुति के साथ असामान्य कहानी है। उन्होंने कहा, "रणबीर ने एक बार फिर अपनी योग्यता से खुद को मंजा हुआ कलाकार साबित कर दिया। कैटरीना ने अब तक का सर्वश्रेष्ठ काम किया है। अभिनेत्री लिजा रे ने ट्वीट किया कि यह फिल्म सीक्वल की हकदार है।
अनुराग बसु डायरेक्टेड इस फ़िल्म की रिलीज़ को लेकर काफ़ी इंतज़ार करना पड़ा और लॉन्च होने के करीब तीन साल बाद परदे पर आ सकी जग्गा जासूस ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन आठ करोड़ 57 लाख रूपये का कलेक्शन किया था।