Thursday, July 6, 2017

फिल्मों के बाद अब वेब सीरीज में भी हाथ आजमाने को तैयार हैं प्रियंका चोपड़ा


प्रिंयका चोपड़ा आज ना सिर्फ बॉलीवुड बल्कि हॉलीवुड में भी एक जाना माना नाम है। इन दिनों वो हॉलीवुड फिल्म 'ए किड लाइक जैक' की शूटिंग में बिजी हैं। प्रियंका अपने पर्पल पैबल पिक्चर प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले पहले ही कई रीजनल फिल्मों का निर्माण कर चुकी हैं वहीं अब वो वेब सीरीज में भी हाथ आजमाने को तैयार हैं।

इस बात की जानकारी प्रियंका की मां मधु चोपड़ा ने दी है। उन्होंने कहा कि ये जीएसटी का परिणाम है जो एंटरटेंमेट इंडस्ट्री को प्रभावित कर रहा है।

जब उनसे पूछा गया कि क्या गुड्स एंड सर्विस टैक्स उनके काम पर असर डाल रहा है तो इस पर मधु ने आईएएनएस को बताया, 'हां, ये पूरी एंटरटेंमेट इंडस्ट्री को प्रभावित कर रहा है। अगर टिकट के दाम बढ़ेंगे तो सिनेमा अपने आप ही नीचे आएगा। हमने अपने प्रोडक्शन हाउस में कई फिल्मों का निर्माण किया है और कर भी रहे हैं लेकिन मुझे लगता है कि डिजिटल ही भविष्य है। इसलिए अब हम वेब सीरीज भी बनाएंगे।'

पर्पल पेबल प्रोडक्शन हाउस 'वेंटीलेटर', भोजपुरी में 'बम बम बोल रहा है काशी', पंजाबी में 'सरवन' जैसी फिल्में दे चुका है। इनमें से 'वेंटीलेटर' को नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है।

source: amarujala.com