Showing posts with label News. Show all posts
Showing posts with label News. Show all posts

Saturday, July 29, 2017

चिप्स के डिब्बे में निकल आया किंग कोबरा, फिर...


'पोटैटो चिप्स' के पैकेट के अंदर चिप्स से ज्यादा हवा भरी रहती है लेकिन अब 'पोटैटो चिप्स केन' के अंदर से रंग बिरंगे जीव निकलें तो घबराइएगा मत। हो सकता है केन खोलते ही आपको इच्छाधारी नागिन और रंग बिरंगे जहरीले जीवों का दर्शन हो जाएं।

पोटैटो चिप्स की केन को खोलने पर अगर डिब्बे में से चिप्स की जगह दुनिया का सबसे जहरीला सांप निकल आए तो ये वाकया किसी के भी होश उड़ाने के लिए काफी होगा। दरअसल अमेरिका के कैलिफोर्निया शहर में कुछ ऐसा ही हुआ जहां कस्टम एजेंटों ने पोटैटो चिप्स के केन से तीन जिंदा किंग कोबरा बरामद किए हैं।

रोड्रिगो फ्रेन्को नाम के एक शख्स के पास से 2-2 फिट लंबे 3 कोबरा के अलावा तीन चीनी कछुए भी बरामद हुए हैं। जीवों से भरा ये पैकेट हांगकांग से भेजा गया था।

चिप्स पैकेट में कोबरा, कछुए और दूसरे जीवों की फौज

लोग तस्करी के लिए क्या-क्या नहीं करते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये मामला अमेरिका के कैलिफोर्निया शहर का है जहां कस्टम एजेंटों ने पोटैटो केन से तीन जिंदा किंग कोबरा बरामद किए।

इनको तस्करी कर लाया गया था। यही नहीं जब कस्टम अधिकारियों ने रोड्रिगो फ्रेन्कों की घर की तलाशी ली तो उसके घर में एक टैंक से मगरमच्छ, घड़ियाल, कई किस्म के कछुए बरामद हुए। पूछताछ में रोड्रिगो फ्रेन्को ने इस बात को स्वीकार किया कि इससे पहले वह 20 किंग कोबरा ला चुका है लेकिन ये सभी रास्ते में ही मर गए थे।

source: firkee.in

Friday, July 28, 2017

मिस्ट्री नहीं, ह्यूमन एरर्स से बना है 'बरमूडा ट्रायंगल'


बरमूडा ट्रांयगल को रहस्यमयी जगह माना जाता है। यहां बीते 70 सालों से जहाजों और विमानों के गायब होने के बाद यह अंधविश्वास पूरी दुनिया में फैला है कि यहां कोई रहस्य है। मगर, अब एक ऑस्ट्रेलियाई साइंटिस्ट ने दावा किया है कि बरमूडा ट्रांयगल में कोई रहस्य नहीं है।

क्या है डॉक्टर कार्ल का दावा?
वेबसाइट के एक बयान से डॉक्टर कार्ल क्रूजेलनेकी ने बताया कि बरमूडा ट्रांयगल में गायब हुए विमानों की संख्या उतनी ही है, जितनी दुनिया के किसी भी हिस्से में प्रतिशत के आधार पर होती है। इसका एलियंस या लापता हो गए अटलांटिस शहर के फायर क्रिस्टल से कुछ भी लेना देना नहीं है। इसके बजाय उनका मानना है कि इस क्षेत्र में गायब हुए लोगों के लिए मानवीय त्रुटि जिम्मेदार है।

क्या है बरमूडा ट्रायंगल?
बरमूडा ट्रायंगल फ्लोरिडा से प्यूरो रीको तक फैला हुआ सात लाख वर्ग किलोमीटर का समुद्री इलाका हैए जो उत्तर अटलांटिक महासागर में बरमूडा के द्वीप तक फैला है। पिछले 100 सालों में दुनिया के इस रहस्यमयी हिस्सा में कम से कम 20 विमानों और 50 जहाज लापता हो चुके हैं। इनमें करीब 1000 लोग मारे गए हैं। उन्होंने कहा कि बरमूडा ट्रांयगल एक बड़ा सात लाख वर्ग किलोमीटर के समुद्री इलाके को कवर करता है। यह समुद्र का विशेष रूप से सबसे व्यस्त पैच है। यह दुनिया के एक अमीर भाग अमेरिका के पास भूमध्य रेखा के करीब है, जहां से काफी ट्रैफिक गुजरता है। वह बातों को ध्यान में रखते हुएए जब बरमूडा ट्रायंगल से बड़ी संख्या में गुजरने वाले जहाजों और विमानों की तुलना लापता हुए विमानों और जहाजों से करेंगे, तो पाएंगे कि इस क्षेत्र के बारे में कुछ भी असामान्य नहीं है।

source: inextlive.jagran.com

Wednesday, July 26, 2017

इस शख्स की हैं 25 पत्नियां और 146 बच्चे, अब अदालत सुनाएगी सजा


कनाडा की एक अदालत ने सोमवार को अपने ऐतिहासिक फैसले में देश में बहुविवाह की प्रथा पर प्रतिबंध को सही ठहराते हुए दो व्यक्तियों को बहुविवाह का दोषी ठहराया। दोषी ठहराये गये व्यक्तियों में से एक की 25 पत्नियां और 146 बच्चे हैं जबकी दूसरे की पांच पत्नियां हैं।

विंस्टन ब्लैकमोर और जेम्स मैरियन ओलेर को देश के बहुविवाह कानून के मुताबिक दोषी पाए जाने के बाद अधिकतम पांच साल जेल की सजा हो सकती है।

रिपोर्ट्स के अनुसार कनाडा में यह कानून 127 वर्ष पहले लागू हुआ था। दोनों के खिलाफ आरोप तय किए जाने पर विचार के लिये बीते दो दशकों में तीन विशेष वकीलों को नियुक्त किया गया था, लेकिन वे इन चिंताओं के कारण पीछे हट गए कि बहुविवाह को प्रतिबंधित करने वाला कानून कनाडा के संविधान में प्रदत्त धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार का उल्लंघन करता है।

वर्ष 2011 में ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने इस आशंका को खत्म कर दिया। सुप्रीम कोर्ट ने एक मामले में फैसला सुनाया था कि बहुविवाह में अंतर्निहित नुकसान धार्मिक स्वतंत्रता पर सीमाएं लगाये जाने को न्यायोचित ठहराते हैं। इस फैसले से ब्लैकमोर एवं ओलेर के खिलाफ आरोप तय करने का रास्ता साफ हो गया।

ब्रिटिश कोलंबिया सुप्रीम कोर्ट की न्यायाधीश शेरी ऐन डोनेगन ने अपने फैसले में कहा कि मुख्य प्रतिवादी ब्लैकमोर ने अपने बहुविवाह से इनकार नहीं किया।

source: upuklive.com

Wednesday, July 19, 2017

एयरपोर्ट की तरह बना ये श्मशान घाट, नाम है- अंतिम उड़ान मोक्ष यात्रा


गुजरात के बारडोली में श्मशान घाट को एयरपोर्ट थीम पर बनाया गया है। किसी की अंतिम यात्रा को सुखद बनाने के लिए ये श्मशान घाट बिल्कुल एयरपोर्ट की तरह बनाया गया है।यही नहीं इस एयरपोर्ट का नाम अंतिम उड़ान मोक्ष यात्रा रखा गया है।

जब भी इस श्मशान घाट पर कोई शव अंतिम संस्कार के लिए आता है तो यहां एयरपोर्ट की तरह घोषणा होती है। यहां हवाई जहाज के दो रेप्लिका भी रखे गए हैं, इनका नाम मोक्ष एयरलाइन्स और स्वर्ग एयरलाइन्स हैं।

घोषणा में यह बताया जाता है कि शव की एंट्री किस गेट से होनी है। यहां मृतक के परिजनों को सांत्वना देने के लिए भी इंतजाम किए गए हैं। इस श्मशान के अध्यक्ष सोमाभाई पटेल ने बताया कि मिन्ढोला नदी के किनारे स्थित यह श्मशान मोक्ष एयरपोर्ट में तब्दील हो गया है। बारडोली के लोग इसे श्मशान नहीं बल्कि मोक्ष एयरपोर्ट के रूप देखेंगे। श्मशान शब्द काफी कटु है, यही वजह है कि इसे अंतिम उड़ान मोक्ष एयरपोर्ट नाम दिया गया है।'

इस श्मशान में 5 चितास्थल हैं। तीन चितास्थलों पर इलेक्ट्रिक मशीन से दाह संस्कार किया जाता है। शव को जलाने पर हवाई जहाज की आवाज आती है। गौरतलब है कि लगभग 40 गांवों से लोग यहां अंतिम संस्कार करवाने के लिए आते हैं।

source: haribhoomi.com

Tuesday, July 18, 2017

इस नंबर पर कॉल बैक करना पड़ सकता है भारी, हो सकता है बड़ा नुकसान


आजकल पूरी दुनिया में एक नए तरह का स्कैम चल रहा है। One Ring Scam एक नए टाइप का स्कैम है जिससे कई लोग अफेक्टेड हो रहे हैं।

इसमें आपको मिसकॉल आते हैं। यह कॉल ज्यादा रात में किए जाते हैं जो सुबह आपको मिसकॉल के रूप में दिखाई देते हैं। इस पर कॉल बैक करने पर ही आप मुसीबत में फंस जाते हैं।

अक्सर इसमें विक्टिम को इंटरनेशनल नंबर्स से कॉल आते हैं। अक्सर हम यह जानने के लिए कि किसने और क्यों इतनी रात को फोन किया है कॉलबैक करते हैं। यहीं से प्रॉब्लम शुरू हो जाती है। यह स्कैम जापान से शुरू हुआ है इसे Wangiri Scam भी कहते हैं। इसका मतलब One ring cut होता है।

इन नंबर्स से रहे सावधान
यही हैं वे नंबर्स जिनसे लोगों को मिसकॉल किए जा रहे हैं। इन नंबर्स से कॉल आने पर इन्हें इग्नोर करें। न तो इन्हें रिसीव करें न ही इन पर कॉल बैक करें।
Burundi (+257)
Malawi (+265)
Pakistan (+92)
Russia (+7)
Nigeria (+234)
Tunisia (+216)
Belarus (+375)

कट रहे हैं पैसे
रनीता डिसूजा को रात 1.35 बजे (+216) कोड से कॉल आया। जैसे ही वे फोन उठाने वाली थी फोन कट गया। रनीता ने कॉल बैक किया। फोन तो रिसीव हुआ लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिला। जब उन्होंने फोन रखा उनके अकाउंट से 60 रुपए कट गए।

जैसे ही आप इन अननोन नंबर्स पर कॉल करते हैं। आपको सैकड़ों स्पैम आने लगते हैं। कई बार आपको होल्ड पर रख दिया जाता है और पूरा बैलेंस खत्म हो जाता है। इसके साथ ही कई बार आपके फोन को भी हैक कर लिया जाता है।

इंटरनेशनल नंबर पर आने वाले मिस कॉल पर बैक कॉल न करें। अगर कोई आपसे बात करना चाहता है तो वो आपको फिर से कॉल करेगा या मैसेज करेगा। अगर आप गलती से कॉल बैक कर देते हैं उसे उसे तुरंत डिस्कनेक्ट कर दें। ऐसे कॉल्स पर कभी भी पर्सनल डिटेल शेयर न करें।

ट्रूकॉलर जैसी ऐप्स यूज करें जो कॉलर को आइडेंटिफाई करते हैं। अगर ट्रू कॉलर पर दिखाई जा रही डिटेल से आप सेटिस्फाई नहीं है तो फोन न उठाए न करें।

source: dailynews360.com

Thursday, July 13, 2017

अमिताभ बच्चन ने कुमार विश्वास को भेजा नोटिस, मिला ये जवाब


महानायक अमिताभ बच्चन और आम आदमी पार्टी के नेता व कवि कुमार विश्वास का ट्विटर वॉर शुरू हो चुका है। दरअसल, कुमार विश्वास ने अमिताभ के पिता कवि हरिवंश राय बच्चन की एक कविता गाई और उसे यूट्यूब पर अपलोड किया था।

इसी के चलते उन्होंने कुमार को ट्वीट किया था। इसमें अमिताभ ने लिखा था कि वो कॉपीराइट मामले के चलते कुमार विश्वास को लीगर नोटिस भेजेंगे।

अमिताभ ने लिखा, 'ये कॉपीराइट का उलंघन है। हमारा लीगल डिपार्टमेंट इस पर एक्शन लेगा।
अब कुमार विश्वास ने अमिताभ बच्चन को जवाब दिया और लिखा, 'सभी कवियों से मुझे इसके लिए प्रशंसा मिली लेकिन आपसे नोटिस। बाबूजी को श्रद्धांजलि देने वाले ट्वीट डिलीट कर रहा हूं। साथ ही मांगने पर 32 रुपए भेज रहा हूं जो इससे कमाए है।'
कुमार विश्वास ने हरिवंश राय बच्चन की 'नीड़ का निर्माण' कविता गाई थी और यूट्यूब पर अपलोड भी किया था। वो यूट्यूब पर 'तर्पण' नाम से अपने वीडियो शेयर करते हैं और 8 जुलाई को उन्होंने इस कविता को शेयर किया था। हालांकि कुमार विश्वास ने जब इस कविता को शेयर किया तो बकायदा हरिवंश राय बच्चन को क्रेडिट भी दिया था।

source: amarujala.com

Wednesday, July 12, 2017

इस जोड़े ने पीएम मोदी की पॉलिसी पर तोड़ी अपनी शादी


भारत में राजनीति एक अहम मुद्दा है और आजकल के युवा इसे गंभीरता से लेते भी हैं। लेकिन उत्तर प्रदेश के एक जोड़े ने इस मुद्दे को इतनी गंभीरता से ले लिया कि उन्हें अपनी शादी तोड़नी पड़ गई।

इस जोड़े ने अपनी शादी बस इस वजह से तोड़ी क्योंकि उन दोनों की सोच पीएम मोदी को लेकर अलग-अलग थी। उत्तर प्रदेश के एक व्यवसायी की शादी एक सरकारी नौकरी करने वाली महिला से तय थी। यह जोड़ा एक मंदिर में शादी करने पहुंचा।

सबकुछ सही चल ही रहा था तभी बातों-बातों में किसी ने भारत की अर्थव्यवस्था धीमी होने की बात छेड़ दी। लड़की का कहना था कि जो इंसान अर्थव्यवस्था की इस हालत के लिए जिम्मेदार है वो पीएम मोदी ही हैं। लड़का मोदी समर्थक था और उसका कहना था कि ऐसा हो ही नहीं सकता।

धीरे-धारे बात बढ़ती गई और दोनों ने अपने परिवार वालों से कहा कि वो ये शादी नहीं कर सकते। गौरतलब है कि शादी तोड़ने के ऐसे अजीब कारण इससे पहले भी सामने आए हैं। एक लड़की ने अपनी शादी इस वजह से तोड़ दी थी क्योंकि उसका दूल्हा गणित का एक सवाल नहीं हल कर पाया था।

source: haribhoomi.com