Monday, July 24, 2017

किस जुर्म के लिए जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गए फरहान अख्तर?


फरहान अख्तर एक हालिया तस्वीर में जेल में कैद नजर आ रहे हैं। दरअसल उनकी आने वाली फिल्म 'लखनऊ सेंट्रल' का फर्स्ट लुक रिलीज हुआ है.

इस पोस्टर में फरहान ने हाथ में एक तख्ती पकड़ी हुई है जिसमें उनका नाम किशन मोहन गिरहोत्रा लिखा है। साथ ही उनका कैदी नंबर 1821 और आज की तारीख यानी 24 जुलाई 2017 भी लिखा है।

इस फिल्म में किशन एक सिंगर बनना चाहता था लेकिन अब वो एक खून के आरोप में जेल में बंद है।

फिल्म के निर्माता निखिल आडवानी ने भी इस पोस्टर को शेयर करते हुए किशन के लिए मदद की गुहार लगाई है। साथ ही उन्होंने ये हैशटैग #KishenNirdoshHai भी शुरू किया है।

बता दें कि रणबीर कपूर के भाई आदर जैन और अन्या सिंह की आने वाली फिल्म 'कैदी बैंड' की कहानी 'लखनऊ सेंट्रल' से बहुत मिलती जुलती है।

कहा जा रहा था कि 'कैदी बैंड' की कहानी 'लखनऊ सेंट्रल' से चुराई गई है।

निर्देशक रंजीत तिवारी इस फिल्म से बतौर निर्देशक डेब्यू कर रहे हैं। यह फिल्म 15 सितम्बर को रिलीज होगी।

source: hindi.news18.com