टीवी एक्ट्रेस अलका कौशल के लिए मुसीबत का समय है उन्हें कोर्ट ने जेल जाने का फरमान सुना दिया है। अल्का सलमान खान और करीना कपूर के साथ बंजरंगी भाईजान में काम कर चुकी हैं। वह टीवी पर कई सीरियल्स में बेहतरीन अदाकारी का जलवा दिखा चुकी हैं।
अल्का कौशल को एक को कोर्ट की तरफ से 2 साल की सजा मिल सकती है। मामला चेक बाउंस का है जिसमें उन्हें 2 साल की सजा हो सकती है। अभिनेत्री को चैक बाउंस के केस में कोर्ट ने दो साल की सजा सुनाई है।
अलका कौशल के अलावा उनकी मां सुशीला बडोला को दो साल कैद की सजा सुनाई गई है।
एडवोकेट सुखबीर सिंह ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि गांव लागड़िया निवासी अवतार सिंह के साथ अलका की जान-पहचान थी। अलका और उसकी मां ने एक टीवी सीरियल बनाने के लिए अवतार से 50 लाख उधार लिए थे।
अवतार ने जब अल्का से पैसे वापस मांगे तो उन्होंने उसे 25 25 लाख के दो चेक दे दिए, जो बाउंस हो गए।
चेक बाउंस होने के चलते अवतार ने उनके खिलाफ मालेरकोटला में केस दायर कर दिया।
कोर्ट ने 2015 में अलका और उसकी मां को दो-दो साल की कैद की सजा सुनाई। साथ ही डबल रकम अदा करने के आदेश दिए, लेकिन दोनों ने जमानत लेकर फैसले के खिलाफ संगरूर कोर्ट में अपील दायर कर दी है।
source: haribhoomi.com