Tuesday, July 25, 2017

कैटरीना ने किए मैजिकल 'पुश अप्स', हट नहीं रही लोगों की नजरें!


कैटरीना कैफ की फिल्म जग्गा जासूस अभी हाल ही में रिलीज हुई थी। फिल्म एवरेज रही लेकिन इस फिल्म में कैटरीना बेहद एक्टिव और चुलबुली दिखीं। हालांकि फिल्म से कहीं ज्यादा एक्टिव कैटरीना इस वीडियो में नजर आ रही हैं। इस वीडियो में कैटरीना बिना हाथों के पुश अप करते हुए नजर आर रही हैं। मैजिकल फिल्म के बाद मैजिकल पुश अप्स, लोगों की आंखें नहीं हट रही हैं।

कैटरीना ने इंस्टाग्राम पर ये वीडियो डालकर अपने फैंस को लोट पोट कर दिया है। इस अदाकारा ने साबित कर दिया कि उसके लिए कुछ भी असंभव नहीं है। फिटनेस का टिप्स दे रहीं कैटरीना के इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं।

कैटरीना ने जिस अंदाज में पुश अप किया, अच्छे अच्छे बॉडी बिल्डर्स के लिए भी ऐसा करना मुश्किल होगा।

वीडियो के शुरुआती हिस्से को देखकर कसरत से भागने वाले लोग इंस्पायर हो सकते हैं...

दरअसल कटरीना एक तरह के झूले पर लेटी हुई थीं, जिसके एक सिरे पर फिटनेस एक्सपर्ट खड़े हुए थे। जिसके चलते ही कटरीना पुशअप्स करती नजर आ रही थीं...

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

source: firkee.in