Sunday, June 18, 2017

दुनिया का इकलौता काला शेर, इसकी तस्वीर हर किसी को हैरान कर रही है...


आपने वैसे तो कई प्रजातियों के शेर देखे होंगे लेकिन हमारा दावा है आपने कभी काला शेर नहीं देखा होगा। हाल ही में एक काले शेर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सबका ध्यान आकर्षित कर रही हैं।

सोशल मीडिया पर इस काले शेर को देखकर सभी हैरान हैं और इसे दुनिया का इकलौता काला शेर कहा जा रहा है क्योंकि आज तक काला शेर नहीं देखा गया है।


इस काले शेर की फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया और टाइटल दिया गया “ये एक दुर्लभ शेर है और दुनिया में इकलौता भी”। काले शेर की ये तस्वीर देखकर वन विभाग वाले भी चौंक गए क्योंकि आज से पहले काला शेर कभी नहीं देखा गया।

ये तस्वीर देखकर आपके भी मन में इसके बारे में जानने की इच्छा होगी। लेकिन बता दे कि इसके पीछे की सच्चाई कुछ और ही है। दरअसल, काले रंग का कोई बब्बर शेर होता ही नहीं है और तस्वीर में जो काला शेर दिख रहा है वो फोटोशॉप की एडिटिंग का कमाल है।

दरअसल ये एक सफ़ेद रंग का बब्बर शेर है जिसे फोटोशॉप की मदद से काला कर दिया गया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया गया। सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीर फैलने के बाद आग की तरह फैल रही है।


Source: http://thehook.news