Tuesday, July 25, 2017

'पिया मोरे' गाते हुए स्क्रीन पर गर्मी बढ़ा रहे हैं इमरान हाशमी और सनी लियॉन


इमरान हाशमी और सनी लियॉन एकसाथ स्क्रीन पर आग लगाने आ गए हैं। फिल्म 'बादशाहो' का नया गाना 'पिया मोरे' बहुत ही रंग-बिरंगा है। इसका वीडियो एक कोठे पर फिल्माया गया है।

सनी लियॉन अपने देसी लुक में एकबार नजर आ रही हैं। इमरान हाशमी इस फिल्म के ट्रेलर से अपने उस डायलॉग को सार्थक कर रहे हैं जिसमें वो कहते हैं, 'शर्म और मैं तो एकसाथ एक सेंटेंस में आते ही नहीं हैं'।

इस गाने को मीका और नीति मोहन ने गाया है। 90 के दशक की फीलिंग देते हुए इस गीत का म्यूजिक अमित तिवारी ने दिया है। थिरकने के लिए यह धुन काफी कैची है।

इस 'आवारा' गाने ली लिरिक्स मनोज मुन्तशिर ने लिखे हैं।



गाढ़े लाल रंग में फिल्माया गया यह गाना बहुत ही हॉट है। साथ ही इमरान और सनी इस हॉटनेस का पारा और बढ़ा रहे हैं।

source: hindi.news18.com

Monday, July 24, 2017

किस जुर्म के लिए जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गए फरहान अख्तर?


फरहान अख्तर एक हालिया तस्वीर में जेल में कैद नजर आ रहे हैं। दरअसल उनकी आने वाली फिल्म 'लखनऊ सेंट्रल' का फर्स्ट लुक रिलीज हुआ है.

इस पोस्टर में फरहान ने हाथ में एक तख्ती पकड़ी हुई है जिसमें उनका नाम किशन मोहन गिरहोत्रा लिखा है। साथ ही उनका कैदी नंबर 1821 और आज की तारीख यानी 24 जुलाई 2017 भी लिखा है।

इस फिल्म में किशन एक सिंगर बनना चाहता था लेकिन अब वो एक खून के आरोप में जेल में बंद है।

फिल्म के निर्माता निखिल आडवानी ने भी इस पोस्टर को शेयर करते हुए किशन के लिए मदद की गुहार लगाई है। साथ ही उन्होंने ये हैशटैग #KishenNirdoshHai भी शुरू किया है।

बता दें कि रणबीर कपूर के भाई आदर जैन और अन्या सिंह की आने वाली फिल्म 'कैदी बैंड' की कहानी 'लखनऊ सेंट्रल' से बहुत मिलती जुलती है।

कहा जा रहा था कि 'कैदी बैंड' की कहानी 'लखनऊ सेंट्रल' से चुराई गई है।

निर्देशक रंजीत तिवारी इस फिल्म से बतौर निर्देशक डेब्यू कर रहे हैं। यह फिल्म 15 सितम्बर को रिलीज होगी।

source: hindi.news18.com

Sunday, July 23, 2017

इस 20 वर्षीय मॉडल की आँखों ने सबको कर रखा है सम्मोहित – देखे तस्वीरें


सारा मैकडैनियल, यह वो लड़की है जिसकी आंखें इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। अमेरिका की रहने वाली इस लड़की की एक आंख का रंग पीला तो दूसरी आंख हल्‍के नीले रंग की है।

देखे खूबसूरत तस्वीरें :
पेशे से मॉडल सारा इस खूबी के कारण इंस्‍टाग्राम पर काफी पॉपुलर हो रही है। लोग सारा की खूबसूरती से अधिक उसकी अांखों के रंगों को देखने के लिए उत्सुक हैं। सारा मैकडैनियल की दो रंगों वाली आंखों की तस्‍वीर तमाम सोशल मीडिया वेबसाइट्स पर खूब वायरल हो रही हैं। इंस्‍टाग्राम, फेसबुक जैसी सोशल साइट्स पर सारा की दो रंगों वाली आंखें खूब पसंद भी की जा रही हैं।





source: gajabdunia.com

Saturday, July 22, 2017

'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' ओनलाइन हुई लीक, आया अक्षय का बयान


अक्षय कुमार की 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' के जब से लीक होने की खबर आई है, तभी से पूरी फिल्म इंडस्ट्री सकते में है। अक्षय ने अभी तक इस मामले में चुप्पी साध रखी थी लेकिन अब उन्होंने ट्वीट कर अपने फैंस को पाइरेसी के खिलाफ इस लड़ाई में सहयोग करने को कहा है।


अक्षय ही नहीं, बल्कि फिल्म की प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा ने भी बयान जारी कर कहा है कि किसी को घबराने की जरुरत नहीं है। उन्होंने लिखा, 'मैं अपने शुभ चिंतकों से कहना चाहूंगी कि घबराएं नहीं। कुछ लोगों ने पाइरेसी करनी चाही थी लेकिन क्राइम ब्रांच ने मामला सुलझा लिया है।'


कुछ दिन पहले खबर आई थी कि फिल्म के प्रोड्यूसर नीरज पांडेय और प्रेरणा अरोड़ा ने फिल्म लीक होने की शिकायत क्राइम ब्रांच में की है। माना जा रहा है कि लोखंडवाला के एक जिम ट्रेनर के पास पूरी फिल्म पेन ड्राइव में है। जिम ट्रेनर से फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है। कोरियोग्राफर से डायरेक्टर बने रेमो डिसूजा ने नीरज और प्रेरणा को फिल्म के लीक होने की सूचना दी थी जिसके बाद ही दोनों ने क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई है।

source: amarujala.com

Friday, July 21, 2017

डेढ़ महीने में इस वीडियो को मिले 43 लाख से ज्यादा व्यूज, आखिर ऐसा क्या है?


पहले शादियों में लेडीज संगीत के कार्यक्रम में पुरुष नहीं होते थे मगर अब पूरा परिवार एक साथ इकट्ठा होकर लेडीज संगीत के कार्यक्रम में हिस्सा लेता है और उसे यादगार बनाता है, आजकल एक नया ट्रेंड चल गया है, लोग अपने घर के कार्यक्रमों का वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड करते हैं और अन्य लोग उसे देखकर अपनी प्रतिक्रियाएं देते हैं, इसके जरिए हमारे रीति रिवाज को अब देश विदेश में भी लोग देख पा रहे हैं।

आज हम आपके लिए जो वीडियो लाए हैं उसमें एक शादी के बाद लेडीज संगीत कार्यक्रम का खूबसूरत नमूना देखने को मिलता है, एक बेहद खूबसूरत दुल्हन ‘प्रेम रतन धन पायो’ गाने पर परिवार की अन्य महिलाओं के साथ डांस कर रही है, एक के बाद एक कई मजेदार और स्वीट म्यूजिक बेस्ड गाने बजते हैं और दूल्हन परिवार की अन्य बालाओं और महिलाओं के साथ अपना परफॉरमेंस देती है। 17 मिनट के इस वीडियो में आप पाएंगे कि बेहद खूबसूरती के साथ दूल्हन और अन्य महिलाएं एक जबरदस्त डांस शो पेश करती हैं।

पूरे वीडियो में एक भी चीज ऐसी नहीं है जिसे देखकर आप बोर हों या जिसे आप सबके साथ देखने से कतराएंगे मगर 17 मिनट का यह साधारण सा वीडियो आपको अंत तक रोककर रखेगा, इस वीडियो को ‘कैटी पिक्चर्स इंडिया’ नाम के चैनल ने 27 अप्रैल 2017 को यूट्यूब पर अपलोड किया है और तबसे अबतक यानी कि करीब डेढ़ महीने में वीडियो को 43,83,935 व्यूज मिल चुके हैं इसके अलावा इसे 15 हजार से भी ज्यादा लोगों ने लाइक किया है।

आपको यह वीडियो जरूर देखना चाहिए, यह हमारे समाज में आधुनिकता के आवरण पर सभ्यता और रीति रिवाज का बेहतरीन नमूना है, साथ ही इस वीडियो के अंत में परिवार के पुरुष भी आकर डांस में शामिल होते हैं और उसके बाद अंत में दूल्हन, परिवार की बुजुर्ग अपनी दादी को डांस के लिए उठाती है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि आधुनिकता और रीति रिवाज सभ्य तरीके से कैसे एक साथ लाए जा सकते हैं।

देखें वीडियो

source: newstrend.news

Wednesday, July 19, 2017

एयरपोर्ट की तरह बना ये श्मशान घाट, नाम है- अंतिम उड़ान मोक्ष यात्रा


गुजरात के बारडोली में श्मशान घाट को एयरपोर्ट थीम पर बनाया गया है। किसी की अंतिम यात्रा को सुखद बनाने के लिए ये श्मशान घाट बिल्कुल एयरपोर्ट की तरह बनाया गया है।यही नहीं इस एयरपोर्ट का नाम अंतिम उड़ान मोक्ष यात्रा रखा गया है।

जब भी इस श्मशान घाट पर कोई शव अंतिम संस्कार के लिए आता है तो यहां एयरपोर्ट की तरह घोषणा होती है। यहां हवाई जहाज के दो रेप्लिका भी रखे गए हैं, इनका नाम मोक्ष एयरलाइन्स और स्वर्ग एयरलाइन्स हैं।

घोषणा में यह बताया जाता है कि शव की एंट्री किस गेट से होनी है। यहां मृतक के परिजनों को सांत्वना देने के लिए भी इंतजाम किए गए हैं। इस श्मशान के अध्यक्ष सोमाभाई पटेल ने बताया कि मिन्ढोला नदी के किनारे स्थित यह श्मशान मोक्ष एयरपोर्ट में तब्दील हो गया है। बारडोली के लोग इसे श्मशान नहीं बल्कि मोक्ष एयरपोर्ट के रूप देखेंगे। श्मशान शब्द काफी कटु है, यही वजह है कि इसे अंतिम उड़ान मोक्ष एयरपोर्ट नाम दिया गया है।'

इस श्मशान में 5 चितास्थल हैं। तीन चितास्थलों पर इलेक्ट्रिक मशीन से दाह संस्कार किया जाता है। शव को जलाने पर हवाई जहाज की आवाज आती है। गौरतलब है कि लगभग 40 गांवों से लोग यहां अंतिम संस्कार करवाने के लिए आते हैं।

source: haribhoomi.com

नाचते-नाचते कुछ ऐसे अंदाज में किया प्यार का इजहार, वीडियो हो रहा वायरल


इश्क की खुमारी और नाचने का जुनून जब मिक्स अप हो जाए तो तस्वीर कुछ ऐसी उभरती है। यूट्यूब पर डांस का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कोरियोग्राफर लड़की के साथ नाचते हुए बीच में ही दिल की बात कुछ ऐसे अंदाज में कह देता है कि देखने वालों पर भी जैसे अजब दीवानापन हावी हो जाता है।

यूट्यूब के पेज पर दिए गए लिंक को खंगालने पर पता चला कि बीच डांस में प्रेमिका को प्रपोज करने वाले डांसर का नाम फिल राइट है। फिल राइट फ्लोरिडा से है। 9 साल की उम्र से ही नाच रहे हैं। आज की तारीख में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के बड़े कोरियोग्राफरों में इनकी गिनती होती है।

फिल राइट के पेज से इस वीडियो को 15 जुलाई को शेयर किया गया था। खबर लिखे जाने तक यू-ट्यूब पर इस वीडियो को 6 लाख 36 हजार 601 बार देखा जा चुका था। जो भी हो, फिल राइट का अपने प्यार को लेकर अंदाजे-बयां देखने वालों के दिल में घर किए जा रहा है, इसलिए इसे एकबार शेयर करना तो बनता ही है। आप चाहें तो अपनी प्रतिक्रियाएं हमारे कमेंट्स बॉक्स में दे सकते हैं।

देखें वीडियो-

source: firkee.in