Monday, July 10, 2017

स्वर्ग से आया इंद्र का घोड़ा, इतना खूबसूरत की बस देखते रह जायेंगे आप


इस दुनिया में घोड़ों की कई तरह की प्रजातियां मौजूद हैं जिनमे से कुछ प्रजातियों के घोड़े बहुत खूबसूरत होते हैं किसी के बाल काफी सुन्दर होते हैं तो किसी का रंग आकर्षक होता है। लेकिन आज हम आपको घोड़े की एक ऐसी प्रजाति के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जिसे इस दुनिया का सबसे खूबसूरत जानवर कहा जाता है।

अखल टेके के नाम से प्रसिद्ध ये घोड़े सोने जैसे रंग के होते हैं जिन्हें लोग जानवरों की दुनिया के सुपरमॉडल की संज्ञा भी देते हैं । ये घोड़े इतने खूबसूरत होते हैं की इन्हें देखकर हर कोई कहता है इतना सुन्दर जानवर कभी नहीं देखा। ये घोड़े रौशनी में तो और भी ज्यादा खूबसूरत दिखाई देते हैं।


वैसे आपको बता दें की इस प्रजाति के घोड़े सिर्फ रूस और तुर्कमेनिस्तान में ही पाए जाते हैं और तुर्कमेनिस्तान के लोग इन्हें वहां का राष्ट्रीय खज़ाना मानते हैं । वहीँ अगर चीन की बात करें तो चीन में इन्हें “स्वर्ग से आए घोड़े” या “सोने के घोड़े” की संज्ञा दी जाती है। इस तरह के घोड़े बेहद खूबसूरत होने के साथ साथ बहुत ही ताकतवर और फुर्तीले भी होते हैं और ये किसी भी मौसम में रहने के आदि होते हैं।

source: dainiksaveratimes.com