Sunday, July 30, 2017

भारतीय नहीं ‘विदेशी नागरिक’ हैं ये बॉलीवुड स्टार्स


बॉलीवुड में कदम रखने के लिए लोग बड़ी संख्या से विदेश से भारत का रुख करते हैं। वहीं ये जानकर आपको हैरानी होगी कि बॉलीबुड के कई ऐसे स्टार्स हैं जो सिर्फ दिखते भर भारतीय हैं, लेकिन उनके पास भारतीय नागरिकता नहीं है।

दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण डेन्मार्क में जन्मीं हैं। लेकिन दीपिका जब एक साल की थीं तभी उनकी फैमिली इंडिया आ गई थी। दीपिका को 2015 में भारतीय नागरिता मिल गई थी। अब उनके पास इंडियन पासपोर्ट है और वो भारतीय नागरिक हैं।

आलिया भट्ट

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ब्रिटिश नागरिक हैं। आलिया ब्रिटिश नागरिक हैं और उनके पास वहीं का पासपोर्ट और वहीं की नागरिकता है।

नरगिस फाकरी

फिल्म रॉकस्टार से 2011 में बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली अमेरिकी मॉडल और अभिनेत्री नरगिस फाकरी का जन्म न्यूयॉर्क में हुआ था, उनके पिता मोहम्मद फाकरी एक पाकिस्तानी हैं, तो उनकी मां मैरी यूरोप में रहती हैं।

कैटरीना कैफ

हॉन्ग कॉन्ग में जन्मी कैटरीना कैफ के पास ब्रिटिश की नागरिकता है। कैटरीना ने 2003 में आई इरॉटिक फिल्म ‘बूम’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद वह 2005 में ‘सरकार’ में दिखाई दी। कैटरीना के पिता मौहम्मद कैफ इंडियन और मां अमेरिकन हैं।

इमरान खान

फिल्म जाने तू या जाने ना से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले इमरान खान का जन्म यू एस में हुआ था, जिसके बाद उनके पास वहीं की नागरिकता है। इमरान ने कई जगह खुद को भारतीय अमेरिकन अभिनेता लिखा हुआ है।

सनी लियोन

कनाडा मूल की एक्ट्रेस सनी लियोन को भारतीय नागरिकता मिल चुकी है। हालांकि पहले सनी लियोनी अमेरिकन थी। लेकिन उन्होंने 14 अप्रेल 2012 को इस बात की जानाकरी दी थी कि उन्हें भारतीय नागरिकता मिल चुकी है।

जैकलीन फर्नांडीज

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नानडिज के पास श्रीलंका की नागरिकता है। जैकलीन के पिता श्रीलंका और मां मलेशिया से हैं। 2009 में आई सुजॉय घोष की फिल्म ‘अलादीन’ से जैकलीन ने बॉलीवुड में डेब्यू किया।

source: ashwaghosh.com

Saturday, July 29, 2017

चिप्स के डिब्बे में निकल आया किंग कोबरा, फिर...


'पोटैटो चिप्स' के पैकेट के अंदर चिप्स से ज्यादा हवा भरी रहती है लेकिन अब 'पोटैटो चिप्स केन' के अंदर से रंग बिरंगे जीव निकलें तो घबराइएगा मत। हो सकता है केन खोलते ही आपको इच्छाधारी नागिन और रंग बिरंगे जहरीले जीवों का दर्शन हो जाएं।

पोटैटो चिप्स की केन को खोलने पर अगर डिब्बे में से चिप्स की जगह दुनिया का सबसे जहरीला सांप निकल आए तो ये वाकया किसी के भी होश उड़ाने के लिए काफी होगा। दरअसल अमेरिका के कैलिफोर्निया शहर में कुछ ऐसा ही हुआ जहां कस्टम एजेंटों ने पोटैटो चिप्स के केन से तीन जिंदा किंग कोबरा बरामद किए हैं।

रोड्रिगो फ्रेन्को नाम के एक शख्स के पास से 2-2 फिट लंबे 3 कोबरा के अलावा तीन चीनी कछुए भी बरामद हुए हैं। जीवों से भरा ये पैकेट हांगकांग से भेजा गया था।

चिप्स पैकेट में कोबरा, कछुए और दूसरे जीवों की फौज

लोग तस्करी के लिए क्या-क्या नहीं करते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये मामला अमेरिका के कैलिफोर्निया शहर का है जहां कस्टम एजेंटों ने पोटैटो केन से तीन जिंदा किंग कोबरा बरामद किए।

इनको तस्करी कर लाया गया था। यही नहीं जब कस्टम अधिकारियों ने रोड्रिगो फ्रेन्कों की घर की तलाशी ली तो उसके घर में एक टैंक से मगरमच्छ, घड़ियाल, कई किस्म के कछुए बरामद हुए। पूछताछ में रोड्रिगो फ्रेन्को ने इस बात को स्वीकार किया कि इससे पहले वह 20 किंग कोबरा ला चुका है लेकिन ये सभी रास्ते में ही मर गए थे।

source: firkee.in

Friday, July 28, 2017

मिस्ट्री नहीं, ह्यूमन एरर्स से बना है 'बरमूडा ट्रायंगल'


बरमूडा ट्रांयगल को रहस्यमयी जगह माना जाता है। यहां बीते 70 सालों से जहाजों और विमानों के गायब होने के बाद यह अंधविश्वास पूरी दुनिया में फैला है कि यहां कोई रहस्य है। मगर, अब एक ऑस्ट्रेलियाई साइंटिस्ट ने दावा किया है कि बरमूडा ट्रांयगल में कोई रहस्य नहीं है।

क्या है डॉक्टर कार्ल का दावा?
वेबसाइट के एक बयान से डॉक्टर कार्ल क्रूजेलनेकी ने बताया कि बरमूडा ट्रांयगल में गायब हुए विमानों की संख्या उतनी ही है, जितनी दुनिया के किसी भी हिस्से में प्रतिशत के आधार पर होती है। इसका एलियंस या लापता हो गए अटलांटिस शहर के फायर क्रिस्टल से कुछ भी लेना देना नहीं है। इसके बजाय उनका मानना है कि इस क्षेत्र में गायब हुए लोगों के लिए मानवीय त्रुटि जिम्मेदार है।

क्या है बरमूडा ट्रायंगल?
बरमूडा ट्रायंगल फ्लोरिडा से प्यूरो रीको तक फैला हुआ सात लाख वर्ग किलोमीटर का समुद्री इलाका हैए जो उत्तर अटलांटिक महासागर में बरमूडा के द्वीप तक फैला है। पिछले 100 सालों में दुनिया के इस रहस्यमयी हिस्सा में कम से कम 20 विमानों और 50 जहाज लापता हो चुके हैं। इनमें करीब 1000 लोग मारे गए हैं। उन्होंने कहा कि बरमूडा ट्रांयगल एक बड़ा सात लाख वर्ग किलोमीटर के समुद्री इलाके को कवर करता है। यह समुद्र का विशेष रूप से सबसे व्यस्त पैच है। यह दुनिया के एक अमीर भाग अमेरिका के पास भूमध्य रेखा के करीब है, जहां से काफी ट्रैफिक गुजरता है। वह बातों को ध्यान में रखते हुएए जब बरमूडा ट्रायंगल से बड़ी संख्या में गुजरने वाले जहाजों और विमानों की तुलना लापता हुए विमानों और जहाजों से करेंगे, तो पाएंगे कि इस क्षेत्र के बारे में कुछ भी असामान्य नहीं है।

source: inextlive.jagran.com

Thursday, July 27, 2017

'बाबूमोशाय बंदूकबाज' के नये गाने में दिखी नवाजुद्दीन-बिदिता की गजब कैमिस्ट्री!


बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी पहली बार फिल्म ‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’ में बोल्ड सीन करते दिखाई आएंगे। फिल्म बाबूमोशाय बंदूकबाज का पहला गाना बर्फानी रिलीज हो गया है। इस इंटीमेट गाने मे एक्ट्रैस बिदिता बाग भी दिखाई आ रही हैं। दोनों स्टार्स के बीच बड़े पर्दे पर अच्छी कैमिस्ट्री नजर आ रही है।

इस गाने को अरमान मलिक ने अवाज दी है। गाने को नवाजुद्दीन ने अपने फेसबुक अकाउंट से शेयर किया। उन्होंने इसे शेयर करते हुए कैप्शन दिया- जब बाबू रोमांस करता है तो आप उसे मिस नहीं कर सकते। बर्फांनी के साथ हवाओं में प्यार को अहसास कीजिए।

बता दें कि बर्फानी को गौरव दागोवन्कर ने कंपोज किया है। वहीं गालिब असद भोपाली ने इसके बोल लिखे हैं। गाने में नवाजुद्दीन हाथों में बंदूक लिए नजर आ रहे हैं और एक हार्डकोर लवर के तौर पर दिख रहें हैं और एक्ट्रेस को किस करते दिख रहें हैं।


source: rochakkhabare.com

Wednesday, July 26, 2017

प्रियंका चोपड़ा के साथ न्यूयॉर्क में हुई ऐसी हरकत, जानें किस शख्स ने किया ये हाल


जैसा की सभी जानते हैं प्रियंका चोपड़ा बॉलिवुड में बाकी सभी अभिनेत्रियों से काफी आगे निकल चुकी हैं। आज वह बॉलिवुड की जगह हॉलीवुड में अपना करियर बनाने पर ज्यादा ध्यान दे रही हैं। अपनी कामयाबी के चलते इस बार प्रियंका ने मैक्सिम मैगजीन के जून-जुलाई के अंक के लिए कवर पेज पर जगह बनाई है। प्रियंका ने इससे पहले भी फ्लॉन्ट मैगजीन के लिए भी फोटोशूट कराया था। बॉलिवुड में  उनका एक  प्रोडक्शन हाउस भी है।  जिसका काम उनकी मां मधु चोपड़ा देख रही हैं, और साथ ही प्रियंका भी अपने प्रोडक्शन हाउस का ध्यान अमेरिका से रखती हैं।


प्रियंका का कहना है, वह कहानी से लेकर कास्टिंग पर अपनी मुहर लगाती हैं. प्रियंका के होम प्रोडक्शन में मराठी, पंजाबी और भोजपुरी फिल्में बनाई जा रही हैं. और कई  फिल्में रीजनल बन कर रिलीज़ भी हो चुकी हैं. अब प्रियंका अपने इस प्रोडशन हाउस को हॉलीवुड में ले जाना चाहती हैं, जिसके लिए उन्होंने विषय का चयन कर लिया है.


आज के समय में प्रियंका चोपड़ा बॉलिवुड में जानी-मानी अभिनेत्रियों में से एक है। साथ के साथ उनकी खूबसूरती के भी काफी चर्चे हैं.कुछ ही दिन पहले रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म ‘बेवॉच’ में उन्होनें धमाल मचा कर रख दिया। हालांकि उनकी यह फिल्म ज्यादा नही चली और ना ही उनके हॉलीवुड करियर पर कोई ज्यादा असर हुआ है। फिर भी उन्होनें अभी भी हॉलीवुड फिल्मों का पीछा नही छोड़ा है।


इसके बाद वह अपनी दूसरी फिल्म ‘इंजट इट रोमाटिंक’ बनाने की तैयारी कर रही है। खबर के मुताबिक, वह इस फिल्म के अन्दर वो एक योगा एम्बेसडर इसाबेला का रोल करने जा रही हैं। प्रियंका की इस फिल्म की शूटिंग न्यूयॉर्क में शुरु भी हो चुकी है।

इसी शूटिंग के बीच एक खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।प्रियंका ने गुलाबी रंग की एक डीप नेक ड्रेस पहनी हुई और उनके साथ अभिनेता एडम डिवाइन भी नजर आ रहे हैं जिसको देखकर ऐसा लग रहा है जैसा शूटिंग के वक्त प्रियंका के साथ किसी ने छेड़छाड़ की है। प्रियंका की इन तस्वीरों को जब से लोगों ने देखा है तब से सोशल मीडिया पर हड़कप मच गया है।


यह फिल्म न्यूयॉर्क शहर की एक आर्किटेक्ट नटाली की जिंदगी पर आधारित है। इस फिल्म में प्रियंका को उनके रोल के मुताबिक शहर की ऊंची इमारतों के डिजाइन बनवाने की जगह कॉफी सर्व करने के लिए कहा जाता है। जहां उनका सामने एक लुटेरे आ जाता है और वह उनकी बेहोशी का फायदा उठाने लगाता है। यह तस्वीरें सिर्फ फिल्म में दर्शायी गई फोटो है। बताया जा रहा है उनकी यह फिल्म 14 फरवरी 2019 को रिलीज होगी इस फिल्म का निर्देशन स्ट्रौस श्कुलसन कर रहे हैं जबकि फिल्म की पटकथा एरिन कार्डिलो, डाना फॉक्स, कैटी सिल्बरमैन और पाउला पेल ने लिखा है.

source: fultoomasti.com

इस शख्स की हैं 25 पत्नियां और 146 बच्चे, अब अदालत सुनाएगी सजा


कनाडा की एक अदालत ने सोमवार को अपने ऐतिहासिक फैसले में देश में बहुविवाह की प्रथा पर प्रतिबंध को सही ठहराते हुए दो व्यक्तियों को बहुविवाह का दोषी ठहराया। दोषी ठहराये गये व्यक्तियों में से एक की 25 पत्नियां और 146 बच्चे हैं जबकी दूसरे की पांच पत्नियां हैं।

विंस्टन ब्लैकमोर और जेम्स मैरियन ओलेर को देश के बहुविवाह कानून के मुताबिक दोषी पाए जाने के बाद अधिकतम पांच साल जेल की सजा हो सकती है।

रिपोर्ट्स के अनुसार कनाडा में यह कानून 127 वर्ष पहले लागू हुआ था। दोनों के खिलाफ आरोप तय किए जाने पर विचार के लिये बीते दो दशकों में तीन विशेष वकीलों को नियुक्त किया गया था, लेकिन वे इन चिंताओं के कारण पीछे हट गए कि बहुविवाह को प्रतिबंधित करने वाला कानून कनाडा के संविधान में प्रदत्त धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार का उल्लंघन करता है।

वर्ष 2011 में ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने इस आशंका को खत्म कर दिया। सुप्रीम कोर्ट ने एक मामले में फैसला सुनाया था कि बहुविवाह में अंतर्निहित नुकसान धार्मिक स्वतंत्रता पर सीमाएं लगाये जाने को न्यायोचित ठहराते हैं। इस फैसले से ब्लैकमोर एवं ओलेर के खिलाफ आरोप तय करने का रास्ता साफ हो गया।

ब्रिटिश कोलंबिया सुप्रीम कोर्ट की न्यायाधीश शेरी ऐन डोनेगन ने अपने फैसले में कहा कि मुख्य प्रतिवादी ब्लैकमोर ने अपने बहुविवाह से इनकार नहीं किया।

source: upuklive.com

Tuesday, July 25, 2017

कैटरीना ने किए मैजिकल 'पुश अप्स', हट नहीं रही लोगों की नजरें!


कैटरीना कैफ की फिल्म जग्गा जासूस अभी हाल ही में रिलीज हुई थी। फिल्म एवरेज रही लेकिन इस फिल्म में कैटरीना बेहद एक्टिव और चुलबुली दिखीं। हालांकि फिल्म से कहीं ज्यादा एक्टिव कैटरीना इस वीडियो में नजर आ रही हैं। इस वीडियो में कैटरीना बिना हाथों के पुश अप करते हुए नजर आर रही हैं। मैजिकल फिल्म के बाद मैजिकल पुश अप्स, लोगों की आंखें नहीं हट रही हैं।

कैटरीना ने इंस्टाग्राम पर ये वीडियो डालकर अपने फैंस को लोट पोट कर दिया है। इस अदाकारा ने साबित कर दिया कि उसके लिए कुछ भी असंभव नहीं है। फिटनेस का टिप्स दे रहीं कैटरीना के इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं।

कैटरीना ने जिस अंदाज में पुश अप किया, अच्छे अच्छे बॉडी बिल्डर्स के लिए भी ऐसा करना मुश्किल होगा।

वीडियो के शुरुआती हिस्से को देखकर कसरत से भागने वाले लोग इंस्पायर हो सकते हैं...

दरअसल कटरीना एक तरह के झूले पर लेटी हुई थीं, जिसके एक सिरे पर फिटनेस एक्सपर्ट खड़े हुए थे। जिसके चलते ही कटरीना पुशअप्स करती नजर आ रही थीं...

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

source: firkee.in