Friday, May 12, 2017

इस आदमी ने 60 करोड़ रुपए में ली गाड़ी की मनपसंद नंबर प्लेट


दुबई में एक भारतीय कारोबारी ने अपनी कार के लिए मनपसंद सिंगल डिजिट नंबर प्लेट पाने के लिए 60 करोड़ रुपए की बोली लगाई।

बल‍विंदर साहनी नाम के कारोबारी ने प्‍लेट डी-5 के लिए यह कीमत रोड एंड ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी की नीलामी में लगाई।

उन्होंने 33 मिलियन दिरहम (60 करोड़ रुपए) खर्च किए। साहनी को अबु सबाह के नाम से भी जाना जाता है। वह आरएसजी इंटरनैशनल नाम की एक प्रॉपर्टी मैनेजमेंट कंपनी के मालिक हैं। उनका कोराबार यूएई, कुवैत, भारत और अमेरिका में फैला हुआ है।

गल्फ न्यूज के मुताबिक साहनी ने कहा, मुझे यूनीक नंबर प्लेट्स खरीदना पसंद है और मुझे गर्व है कि मुझे यह नंबर मिला। मुझे 9 नंबर पसंद है और डी-5 का जोड़ भी 9 ही होता है, इसलिए मैंने इसे खरीदा।'
साहनी ने बताया कि पिछले साल भी उन्‍होंने 25 मिलियन दिरहम की बोली लगाकर नंबर 09 खरीदा था। उन्होंने कहा,' अभी तक मेरे पास 10 नंबर प्लेट्स हो चुकी हैं और मैं इस कलेक्शन को और बढ़ाना चाहूंगा।

यह मेरा जुनून है। यह नंबर मेरी रॉल्‍स रायस कारों में से किसी एक पर लगेगा।' साहनी के अलावा भी नीलामी में इस प्लेट के लिए कई लोगों ने बोली लगाई जो 20 मिलियन दिरहम से शुरू हुई।

300 से ज्यादा बोली लगाने वालों ने इस नीलामी में हिस्सा लिया पर सबसे ऊंची बोली बलविंदर साहनी ने लगाई थी।


Source: HariBhoomi.com