Monday, May 15, 2017

बाहुबली से जोड़ा जा रहा है धोनी का नाम, फैन्स ने जारी किए ये वीडियो


महेंद्र सिंह धोनी को अगर भारतीय क्रिकेट का बाहुबली कहा जाए तो यह अतिशयोक्ति नहीं होगी। ये बात कोई और नहीं बल्कि धोनी के फैन्स ही कह रहे हैं।

टेस्ट क्रिकेट से संन्यास और क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद से धोनी लाइम लाइट से थोड़ा बाहर चले गए हैं। फिल्म बाहुबली की कहानी भी कुछ ऐसी ही होती है जब राजमाता के कहने पर अमरेंद्र बाहुबली पहले राजा का पद त्याग देते हैं और फिर महल छोड़ कर कहीं दूर चले जाते हैं।

ऐसे में धोनी के फैन्स अब उन्हें बाहुबली मानकर अपने अंदाज़ में ट्रिब्यूट दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनके कुछ "फ़ैन वीडियो" वायरल हो रहे हैं, जिसमें धोनी को भारतीय क्रिकेट के बाहुबली के तौर पर दिखाया गया है।

इन वीडियोज़ में से एक वीडियो यहां देखिए।

धोनी के अचानक चर्चा में आने का कारण बीते सप्ताह दिखाई गई उनकी फ़िल्म भी है, जिसके चलते वो अचानक ट्रेंड करने लगे।

Source: news18.com