महानायक अमिताभ बच्चन अक्सर ही अपने खास पलों को सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर करते हैं। वो एक अच्छे एक्टर तो हैं ही और कई बार फैंस को जिंदगी के कई अच्छे सबक भी सिखा जाते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ जब एक ट्विटर यूजर ने अपने माता-पिता की बेइज्जती की और बिलों का भुगतान करने के बारे में बताया। इसके बाद बिग बी ने उसे पेरेंट्स के निस्वार्थ प्रेम के बारे में बताया।
उस ट्विटर यूजर ने लिखा, मैं अपने माता-पिता से निराश हूं कि वो मुझे इस धरती में लाए। आपने बस एक इंसान बनाने का सोचा। मेरे बिलों का भुगतान कौन करेगा? मैंने इसके लिए नहीं पूछा।
इसके बाद बिग बी ने रिप्लाई किया, 'तुम्हारे माता-पिता को भी तुम्हारे दादा-दादी ही लाए हैं। क्या उन्होंने कभी अपने बिलों के लिए बोला है?'
even your parents were made by your grand parents .. did they crib about their bills ...???— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) June 29, 2017
इसके बाद कई ट्विटर यूजर अमिताभ बच्चन के सपोर्ट में उतर आए।
source: amarujala.com