क्या आपने कभी अपनी गर्दन को घुमाने की कोशिश की हैं निश्तित रूप से की होगी। लेकिन आपने कितने डिग्री घुमाया होगा?
शायद आप अनपी गर्दन को 45 डिग्री, 90 डिग्री, या ज्यादा से ज्यादा 120 डिग्री तक घुमा लेते होंगे, पर एक शख्स ऐसा भी है जो अपनी गर्दन को पूरे 180 डिग्री घुमा लेता है।
इस इंसान का नाम है यश शाह। यश गुजरात के सुरत का रहने वाला है। अभी इसकी उम्र करीब 18 साल है।
18-year-old Yash Shah from Surat famous with the name 'rubber boy', can rotate his neck at 180 degree, bend hands and legs at 360 degree pic.twitter.com/ce5kAec2ho— ANI (@ANI_news) May 7, 2017
इतना ही नहीं यश अपने पूरे शरीर को 360 डिग्री तक घुमा लेता है। शरीर को इतना लचीला बना लेने के कारण यश को लोग 'रबर बॉय' के नाम से बुलाते है।
यश अपनी गर्दन को 180 डिग्री और अपने हाथों को 360 डिग्री घुमा लेते है। हालांकि अपनी इस खूबी को यश गीनीज बुक में दर्ज करना चाहते है।
यश ये भी चाहते है कि उन्हें इंडिया के सबसे लचीले इंसान का खिताब दिया जाए। हालांकि अभी ये ख़िताब 17 साल के जसप्रीत सिंह के नाम है।
यश ने बताया कि ये सब वो खुद कर रहे है, इसके लिए वो किसी की भी मदद नहीं लते है। बस वो विडियो देखते है और उसी तरह अपनी बॉडी को मोड़ने की प्रैक्टिस करते है।
यश ने कहा कि वो इसके लिए वो गिनीज़ बुक और लिम्का बुक में अपना नाम दर्ज करना चाहते है।
Source: haribhoomi.com