ऐसे बहुत से लोग होते हैं जो अपनी दुकानों के कुछ हट कर नाम रखते हैं। हाँ,अजीब ज़रूर होते हैं पर एकदम नए और अटपटे होते हैं। आईये कुछ ऐसे ही नाम आपको और बताते है जिन्हें सुन कर आपको भी हंसी आ जाएगी।
हर समय गलत नहीं सोचना चाहिए
ये देखिये इस इंसान के विचार कितने अच्छे हैं जहाँ हम WTF का गलत मतलब समझते थे वहीँ इस इंसान ने हमें सीखा दिया की हमे हर चीज़ को गलत नहीं समझना चाहिए |
ये तो बिलकुल सत्य है |
अब आप ही बताइये इस इंसान ने कितनी सच बात कही है अगर हमारा पेट नहीं होता तो हम इंसान कभी कोई गलत काम करते ही नहीं |
नाम ऐसा है तो काम कैसा होगा
अब आप खुद ही सोचिये जिस दूकान का नाम ही डम्ब होगा उस दूकान की बिरयानी कैसी होगी
अरे भैया कुछ तो शर्म कर लेते |
इन्होने तो बेशर्मी की साड़ी हदें पार करदी ऐसा भी कोई करता है क्या ?
अस्पताल है या फिर होटल ?
अगर आपको किसी को कन्फूज़े करना हो तो इनसे सीखो पता ही नहीं चल रहा है क्लिनिक है या फिर रेस्टोरेंट |
भाई अब व्हाट्सप्प वालो ने ये काम कब से शुरू कर दिया ?
क्या इंटरनेट पर इतनी कमाई नहीं होरी थी व्हाट्सप्प वालो जो तुमने यह काम शुरू कर दिया
जूतों के डॉक्टर
ये है जूतों का क्लिनिक अगर आपके जूतों को कुछ भी हो जाये तो यहाँ ले आये ये डॉक्टर साहब बिलकुल सही कर देंगे |
इंजीनीयर्स की इतनी बेज़्ज़ती
भाई जब चाट ही खिलाना था तो कुछ और नाम रखलेते बेचारे इंजीनियरों में क्या बीत रही होगी यह सब देख कर
फेसबुक का नया काम
गूगल वालो का दूसरा बिज़नेस
गूगल वालो का गुप्त बिज़नेस इस बारे में किसीको ना बताये यह राज़ राज़ ही राज चाहिए
ऐसा नाम कौन रखता है भाई
हद होती है किसी चीज़ की मतलब व्हाट्सप्प पसंद है तो ऐसा करोगे
ये बंदा दिल का साफ़ है
जो बात थी पहले ही णता दी बाद में ना कहना की धोका हुआ है
लस्सी है या फिर इंसान
मुझे तो समझ ही नहीं आ रहा है भला लस्सी को कैसे और किस चीज़ का घमंड हो सकता है
इस दुकान पर जाना खतरे से खाली नहीं है
अगर इस दुकान पर जाना है तो संभल कर जाना वरना मत जाना
Source: http://kapilsharmafc.com