Thursday, May 18, 2017

क्या 777888999 नंबर से फोन उठाने पर वाकई में हो रहा है ब्लास्ट!


पूरी दुनिया पर रेसमवेयर वायरस से मचे हड़कंप के बाद अब व्हाट्सएप पर कई मैसेज तेजी से वायरल होने शुरू हो गए हैं। ऐसा ही एक मैसेज बुधवार को वायरल हुआ जिसके मुताबिक 777888999 नंबर से आ रही कॉल को न रिसीव करें। इसे रिसीव करते ही फोन में ब्लास्ट हो जाएगा। इस मैसेज में ये भी लिखा है क‌ि इसे जल्द से जल्द फॉरवर्ड करनें वक्त कम है।

इस मैसेज के मिलते ही लोगों ने अपने करीबियों को बिना सच्चाई जाने ये मैसेज फॉरवर्ड करना शुरू कर‌ दिया है। अगर आपके पास भी ऐसा मैसेज आया है तो आप सच्चाई जान लें। दरअसल ऐसा ही एक मैसेज जनवरी में भी वायरल हुआ था और अभी तक इस नंबर से किसी के पास कॉल या विस्फोट जैसी खबर नहीं आई।

इस नंबर को देखेंगे तो पता चलेगा क‌ि इसमें सिर्फ 9 डिजिट हैं। एक्सपर्ट की मानें तो भारत में 9 डिजिट के नंबर नहीं होते। 10 से कम डिजिट्स के नंबर विदेशों के हो सकते हैं लेकिन उनके पहले कोई न कोई फ‌िक्स कंट्री कोड जरूर होता है जैसे भारत के नंबरों से पहले +91 लगा रहता है।

इसलिए इस मैसेज को लेकर आपको डरने की जरूरत नहीं बल्क‌ि अगर आपके जानने वाले अगर ऐसा कर रहे हैं तो आप उन्हें बता सकते हैं क‌ि ये सिर्फ सोशल मीडिया में उड़ी एक अफवाह है।

Source: amarujala.com