Tuesday, May 9, 2017

84 साल के इस शख्स ने जवानों के लिए दान कर दी जीवनभर की कमाई


देशभक्ति के भावना हम सभी के दिलों में और कई लोग उसे वक्त के मुताबिक जाहिर भी करते रहते हैं. लेकिन गुजरात के जर्नादन भट्ट ने देशभक्त होने की अनूठी मिसाल पेश की है. भावनगर के रहने वाले 84 साल के जनार्दन भट्ट ने अपने जीवनभर की कमाई सेना के जवानों के लिए दान कर दी. वो एसबीआई में क्लर्क के पद से रिटायर हुए हैं और उम्र के इस पड़ाव में आकर उन्होंने अपने बारे में ना सोचकर देश के जवानों के प्रति अपना प्यार और सम्मान जाहिर किया.

जनार्दन भट्ट अपने देश के लिये कुछ करना चाहते थे. हालांकि उम्र कि इस पड़ाव पर वो क्या कर सकते हैं ये बड़ा सवाल था. हाल के दिनों में सीमा पर बड़े हमलों से वो आहत थे. पाकिस्तान की ओर से हो रहे आतंकी हमलों में हमारे जवान शहीद हो रहे हैं. भारत ही नहीं दुनिया के कई मुल्क पाक प्रायोजित आतंकवाद का खतरा झेल रहे हैं. ये सब देखने और समझने के बाद उन्होंने फैसला लिया कि अब वो भी जवानों के लिए कुछ करेंगे. इसी सोच को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने नेशनल डिफेंस फंड को एक करोड़ दो लाख रुपये का डोनेशन दिया, जो पैसा उन्होंने दिन-रात कड़ी मेहनत करने के बाद जमा किया था.

जनार्दन भट्ट का कहना हे कि, 2005 में ही उन्होंने ने अपनी वसीयत बना दी थी, हालांकि शेयर बाजार में उनकी ओर से किए गए निवेश के जरिए वो इतनी बड़ी रकम जमा कर पाए. रिटायरमेंट के बाद जब सभी लोग अपनी बढ़ती उम्र को देखते हुए पूंजी को बचाकर रखना चाहते हैं, ऐसे में भट्ट का ये कदम सराहनीय है. उनका कहना है कि देश की सीमा पर लड़ने वाले जवानों का मनोबल बढ़ाने के लिए उन्होंने ये कदम उठाया.

जनार्दन ने अपनी पूरी जिंदगी लोगों की मदद करने में बिताई है. एसबीआई में नौकरी के दौरान बतौर यूनियन लीडर भी जनार्दन ने अपने सहकर्मियों की समस्याएं सुलझाईं. यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने इतनी बड़ी रकम कहीं दान की हो. इससे पहले भट्ट और उनके सहकर्मी ने किसी की मदद के लिए 54 लाख रुपये डोनेट किए थे.

आपको बता दें कि नेशनल डिफेंस फंड में जमा किए गए पैसों को सरकार सेना के कल्याण के लिए खर्च करती है. इससे पहले भी ओलंपिक पदक विजेता साइना नेहवाल और अभिनेता अक्षय कुमार जैसी हस्तियां भी इस फंड में पैसा जमा करा चुकी हैं.

Source: aajtak.intoday.in