दक्षिण अमेरिका की एक गुफा से वैज्ञानिकों के एक दल को तीन अंगुलियों वाली ममी मिली है। वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि तीन उंगलियों वाली यह ममी किसी एलियन की है।
सेल्फ प्री क्लेम्ड पैरानॉर्मल रिसर्चस के एक ग्रुप की मानें तो उन्होंने पेरु के पास नाजका शहर में एक एलियन के कंकाल को ढूंढ़ निकाला है। इस ग्रुप की मानें तो यह एलियन सैकड़ों साल पुराना है।
वैज्ञानिक एलियन होने की वजह इसकी तीन उंगलियां बता रहे हैं। इसका शरीर, सिर इंसानों जैसा ही है। डॉ. कॉन्सटंटीन सेंट पीटर्सबर्ग यूनीवर्सिटी में प्रोफेसर हैं ने बताया कि यह मानव भी हो सकता है।
दक्षिण अमेरिका की एक गुफा से वैज्ञानिकों के एक दल को तीन अंगुलियों वाली ममी मिली है। वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि तीन उंगलियों वाली यह ममी किसी एलियन की है। सेल्फ प्री क्लेम्ड पैरानॉर्मल रिसर्चस के एक ग्रुप की मानें तो उन्होंने पेरु के पास नाजका शहर में एक एलियन के कंकाल को ढूंढ़ निकाला है। इस ग्रुप की मानें तो यह एलियन सैकड़ों साल पुराना है। ये भी पढ़ें- लाइव शो में गलती से खा लिया जहर, मौत वैज्ञानिक एलियन होने की वजह इसकी तीन उंगलियां बता रहे हैं। इसका शरीर, सिर इंसानों जैसा ही है। डॉ. कॉन्सटंटीन सेंट पीटर्सबर्ग यूनीवर्सिटी में प्रोफेसर हैं ने बताया कि यह मानव भी हो सकता है।
जहां पर यह मिला है वहां इसकी बॉडी सफेद पाउडर में ढंकी हुई थी। जिसे अक्सर चीजों को सुरक्षित रखने के लिये प्रयोग में लाया जाता है। इस बॉडी के कॉर्बन डेटिंग सेंपल 245 से 410 ईसा पूर्व के बीच के हैं।
एक यूएफओ एक्सपर्ट की मानें तो यह सिर्फ एक प्लास्टरकास्ट मॉडल है।
यूएफओ एक्सपर्ट नीगल वाट्सन ने कहा कि मैं प्राचीन काल में मिलने वाले शरीरों का एक्सपर्ट नहीं हूं। इसे देखने के बाद ऐसा लगता है कि प्लास्टरकास्ट से हड्डियों के ढांचे को तीन उंगलियों से जोड़ा गया है।
जहां पर यह मिला है वहां इसकी बॉडी सफेद पाउडर में ढंकी हुई थी। जिसे अक्सर चीजों को सुरक्षित रखने के लिये प्रयोग में लाया जाता है। इस बॉडी के कॉर्बन डेटिंग सेंपल 245 से 410 ईसा पूर्व के बीच के हैं। एक यूएफओ एक्सपर्ट की मानें तो यह सिर्फ एक प्लास्टरकास्ट मॉडल है। ये भी पढ़ें- गजब! यहां सिर्फ 5 मिनट में होता है आंखों का इलाज! यूएफओ एक्सपर्ट नीगल वाट्सन ने कहा कि मैं प्राचीन काल में मिलने वाले शरीरों का एक्सपर्ट नहीं हूं। इसे देखने के बाद ऐसा लगता है कि प्लास्टरकास्ट से हड्डियों के ढांचे को तीन उंगलियों से जोड़ा गया है।
source: haribhoomi.com