Wednesday, May 24, 2017

जेम्स बांड अभिनेता रोजर मूर का 89 साल की उम्र में निधन


लंदन: जेम्स बांड फिल्मों में प्रमुख भूमिका निभा चुके ब्रिटिश अभिनेता रोजर मूर का मंगलवार को निधन हो गया। वह 89 साल के थे और कुछ समय से कैंसर से पीड़ित थे। मूर के परिवार ने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट बयान में कहा, "भारी मन से हम यह दुखद समाचार आप के साथ साझा करते हैं कि हमारे पिता सर रोजर मूर का आज निधन हो गया। हम सभी गमगीन हैं." उन्होंने कहा, "उनके आखिरी दिनों में उनसे जो प्रेम मिला उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।"
वह इकलौते ऐसे अभिनेता थे जिन्होंने 1973 से 1985 के दौरान जेम्स बांड श्रृंखला की सात फिल्मों में काम किया जिनमें 'लिव एंड लेट डाई' और 'द स्पाई हू लव्ड मी' प्रमुख हैं। मूर के परिजनों ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार मोनेको में किया जाएगा। मूर अपने बिंदास लुक और तीखी निगाहों के लिए जाने जाते रहे हैं। वे न केवल अपने अभिनय के लिए पूरी दुनिया में जाने जाते थे, बल्कि उनकी परोपकारी कामों की काफी चर्चा होती रही है।

ब्रिटिश अभिनेता ने को टीवी पर भी अच्छी प्रसिद्धि मिली थी। ‘द सेंट’ सीरियल छह सीजन तक चला. 1991 में उन्हें यूनिसेफ का गुडविल एम्बेसेडर बनाया गया। ऋषि कपूर, बोमन ईरानी और कबीर बेदी जैसे बॉलीवुड अभिनेताओं ने मूर के निधन पर शोक जताया है।

Source: khabar.ndtv.com