सूरत के उधना इलाके का एक होटल 'गोरस रेस्तरां' लगभग 400 गरीबों को हर बुधवार नि:शुल्क भोजन कराता है वो भी बेहतरीन क्वालिटी का।
इतना ही नहीं शहर के लोगों से मिले कपड़े भी गरीबों को प्रदान किए जाते हैं। हर बुधवार को भाेजन के लिए यहां गरीबों की लंबी कतार भी लगती है।
पिनो मेघजानी और दो पार्टनर अंकज कुमार सिंह और दिशुलाल चौधरी द्वारा आठ महीने पहले ही यह रेस्तरां शुरू किया है।
पहले ही संचालकों ने यह निर्णय लिया था कि वे हफ्ते में एक दिन गरीबों को खाना खिलाएंगे क्योंकि दूसरों की सेवा करने का मौका किसी को मुश्किल से मिलता है।
उधना इलाके में गोरस थाली प्रख्यात है। जिसे खाने के लिए शहर के कोने कोने से लोग आते हैं। इस गोरस थाली खिलाने की परंपरा बुधवार से शुरू की गई, इसलिए हर बुधवार यहां गरीबों को खाना खिलाया जाता है।
जब तक लोग खाने से पूरी तरह तृप्त नहीं हो जाते तक तक उन्हें खिलाया जाता है। रेस्तरां संचालक ने एक अभियान भी चलाया है, जिसमें शहर के लोगों से पुराने कपड़े एकत्रित कर गरीबों दिए जाते हैं।
Source: haribhoomi.com